Wednesday, September 18, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:IBPS PO की 4455 भर्ती के आवेदन की लास्ट...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:IBPS PO की 4455 भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट आज; GATE 2025 के रजिस्ट्रेशन शुरू, फरवरी में एग्जाम होगा

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात IBPS PO के 4455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट और IIIT इलाहाबाद में प्रोफेसर्स के 147 पदों पर निकली भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात भारत और अमेरिका के बीच सिग सॉ असॉल्ट राइफल्स के लिए हुई डील और भारत की दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात की। टॉप स्‍टोरी में बात GATE 2025 रजिस्ट्रेशन की। करेंट अफेयर्स 1. भारत ने 73 हजार अमेरिकी राइफल्स का ऑर्डर दिया
भारत ने अमेरिका को 28 अगस्त को 73,000 सिग सॉ (SiG Sauer) असॉल्ट राइफल्स का दूसरा ऑर्डर दिया। इस डील को भारत ने 837 करोड़ रुपए में साइन किया है। इससे पहले फरवरी 2019 में फास्ट-ट्रैक खरीद के तहत भारत ने 647 करोड़ रुपए में 72,400 SiG-716 राइफल्स का ऑर्डर दिया था। 2. भारत की दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात बनकर तैयार
भारत की दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात 28 अगस्त को बनकर तैयार हो गई। इसे कल यानी 29 अगस्त को इंडियन नेवी को सौंपा जा सकता है। अरिघात को 2017 में लॉन्च किया गया था।​​​​​​अरिघात की टेस्टिंग 2017 से जारी है। अब फाइनली इसे कमीशन किया जाएगा। अरिघात INS अरिहंत का अपग्रेडेड वर्जन है। इसका वजन 6000 टन और मिसाइल अटैक की रेंज 750 km तक है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. IBPS में 4455 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने राष्ट्रीय बैंकों में 4455 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त थी। इसे बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 19 और 20 अक्टूबर को होगा। एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स का एग्जाम 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इन बैंकों में होगी भर्ती : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 2. IIIT इलाहाबाद में 147 पदों पर भर्ती
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), इलाहाबाद में फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के अंतर्गत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apply.iiita.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. GATE 2025 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
GATE 2025 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 28 अगस्त से शुरू हो गया है। इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स और डिग्री पूरी कर चुके कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर 26 सितंबर तक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ये एग्जाम अगले साल 1, 2, 15 और 16 फरवरी को होना है। 2. उत्तर प्रदेश में संस्कृत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में संस्कृत स्कूलों में पढ़ाई कर रहे सभी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया है। राज्य के 500 से ज्यादा संस्कृत स्कूलों के ऐसे स्टूडेंट्स को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिनकी फैमिली इनकम सालाना 50,000 रुपए से कम है। इन स्टूडेंट्स को हर महीने 75 से 200 रुपए के बीच का अमाउंट मिलेगा। 3. उत्तर प्रदेश में कौशांबी के सरकारी स्कूल में मिली कब्र
उत्तर प्रदेश के कौशांबी के एक हायर सेकेंडरी स्कूल के कैंपस में जन्माष्टमी की छुट्टियों के बीच कब्र बनवा दी गई। स्कूल खुलने के बाद एडमिनिस्ट्रेशन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल, कब्र हटा दी गई है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments