Monday, September 16, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:MPPSC ने मेडिकल ऑफिसर्स की 895 भर्तियां निकालीं; इंडियन...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:MPPSC ने मेडिकल ऑफिसर्स की 895 भर्तियां निकालीं; इंडियन ओवरसीज बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए 550 वैकेंसी

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में मेडिकल ऑफिसर्स के 895 पदों पर भर्ती और इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिस के 550 पदों पर निकली भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी बर्कशायर हैथवे के 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली पहली नॉन टेक कंपनी बनने की। टॉप स्‍टोरी में बात दिल्ली में जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लास 6 के लिए एडमिशन प्रोसेस की। करेंट अफेयर्स 1. अडाणी फैमिली भारत की सबसे अमीर फैमिली बनी
29 अगस्त को जारी ‘हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024’ के मुताबिक अडाणी फैमिली देश की सबसे अमीर फैमिली बन गई है। रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडाणी और उनके परिवार की कुल संपत्ति एक साल में 95% बढ़कर 11.62 लाख करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, अंबानी परिवार की संपत्ति 10.15 लाख करोड़ रुपए है और एक साल में इसमें 25% की बढ़ोतरी हुई है। 2. बर्कशायर हैथवे 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली पहली नॉन टेक कंपनी बनी
दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने 28 अगस्त को पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 84 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप को पार किया। इस मुकाम को हासिल करने वाली यह दुनिया की पहली नॉन टेक कंपनी है। इस मुकाम पर 6 और कंपनियां पहुंच चुकी हैं। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. MPPSC ने मेडिकल ऑफिसर्स के 895 पदों पर भर्ती निकाली
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल ऑफिसर्स के 895 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्तियां 3 महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होंगी। उम्मीदवार वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बेसिस पर। 2. इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिस के 550 पदों पर भर्ती
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कुल 550 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर है।इनमें से सबसे ज्यादा 57 वैकेंसी तमिलनाडु के लिए निकाली गई हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए 18, बिहार और मध्य प्रदेश के लिए 7-7, आंध्र प्रदेश के लिए 22, महाराष्ट्र के लिए 17 और दिल्ली के लिए 17 वैकेंसी हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री। सिलेक्शन प्रोसेस : सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. दिल्ली सरकार ने 15 सरकारी स्कूलों के 104 टीचर्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया
दिल्ली सरकार ने स्कूलों में गिफ्टेड बच्चों को पहचानने के लिए 5 दिन का टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। गिफ्टेड स्टूडेंट्स यानी ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी लर्निंग एबिलिटी एवरेज स्टूडेंट्स से अलग है। इसके लिए स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, ‘प्रोजेक्ट अभिषिक्त’ के तहत कुल 104 टीचर्स को ट्रेनिंग देगा। इस प्रोग्राम के जरिए 15 सरकारी स्कूलों से क्लास 6 से क्लास 9 तक के स्टूडेंट्स की पहचान की जाएगी और उनके लिए अलग से करिकुलम तैयार किया जाएगा। 2. जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लास 6 के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू
जवाहर नवोदय विद्यालय ने क्लास 6 में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। ऐसे स्टूडेंट्स जो स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in. पर जाकर 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद स्टूडेंट्स को मेरिट लिस्ट के बेसिस पर एडमिशन मिलेगा। 3. NEET PG स्टूडेंट्स ने NBEMS से ऑफिशियल आंसर की जारी करने की मांग की
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने 23 अगस्त को NEET PG एग्जाम रिजल्ट जारी किया था। इसके बाद से ही स्टूडेंट्स लगातार एग्जाम रिजल्ट में गड़बड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने जो आंसर की जारी की है उससे मैच करने पर उनका स्कोर ज्यादा आ रहा है। ऐसे में NBEMS को ऑफिशियल आंसर की और बिना नॉर्मलाइजेशन के स्कोर जारी करने चाहिए ताकि रिजल्ट में ट्रांसपेरेंसी बनी रहे। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments