डिफेंडिंग चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच US ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं। जोकोविच को बुधवार रात को खेले गए दूसरे राउंड के मैच में वॉकओवर मिला। दूसरे राउंड में सर्बिया के ही लास्लो जेरे चोट की वजह से रिटायर हो गए। यह मैच जोकोविच ने 6-4, 6-4, 2-0 से जीता। यह जोकोविच की US ओपन में 90वीं जीत रही। जोकोविच इस जीत के साथ सभी चार ग्रैंड स्लैम में 90 से ज्यादा मैच जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। चौथे दौर में जोकोविच का पोपिरिन से होगा मुकाबला
24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच का चौथे दौर में मुकाबला शुक्रवार को 28वीं सीड एलेक्सी पोपिरिन से होगा। जेरे पिछले साल US ओपन में जोकोविच के खिलाफ एक सेट जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। जोकोविच ने पहले दौर में माल्डोवा के राडू अल्बोट को 6-2, 6-2, 6-4 से हराया। विंबलडन चैंपियन क्रेसिकोवा यूएस ओपन से बाहर
विंबलडन चैंपियन बारबोरा क्रेसिकोवा अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में एलेना गैब्रियेला रूसे से 4-6, 5-7 से हारकर बाहर हो गई। आठवीं सीड क्रेसिकोवा ने पेरिस ओलिंपिक के बाद कोई मैच नहीं खेला था। रूसे का सामना अब 26वीं सीड पाउला बाडोसा से होगा। बाडोसा ने अमेरिका की टेलर टाउनसेंड को 6-3, 7-5 से मात दी। शेल्टन से भिड़ेंगे टियाफो
मेंस सिंगल्स में फ्रांसिस टियाफो ने एलेक्जेंडर शेवचेंको को 6-4, 6-2, 1-0 से हराया। अब टियाफो का सामना बेन शेल्टन से होगा। 13वीं सीड शेल्टन ने रॉबर्टो बतिस्ता एगुट को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… विराट का एक और डीपफेक वीडियो वायरल:इसमें कहा- गिल का नेक्स्ट कोहली बनना कठिन; खुद को और सचिन को लीजेंड बताया भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक और डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कोहली के पुराने इंटरव्यू को एडिट किया गया है। 33 सेकेंड के इस वीडियो में कोहली इंडियन ओपनर शुभमन गिल की बुराई करते नजर आ रहे हैं। वे तेंदुलकर और खुद को लीजेंड बता रहे हैं। पूरी खबर… अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन यश धुल की हार्ट सर्जरी हुई:दिल्ली प्रीमियर लीग से की वापसी, 2022 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जिताने वाले यश धुल की हार्ट सर्जरी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यश के दिल में छेद था। हालांकि अब यश की क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो चुकी है और वह दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे हैं। पूरी खबर…
जोकोविच चारों ग्रैंडस्लैम में 90 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी:US ओपन के तीसरे राउंड में पहुंचे; विंबलडन चैंपियन क्रेसिकोवा बाहर
RELATED ARTICLES