Sunday, September 15, 2024
HomeMiscellaneousटीम इंडिया और पीएम की मुलाकात का VIDEO जारी:मोदी ने रोहित से...

टीम इंडिया और पीएम की मुलाकात का VIDEO जारी:मोदी ने रोहित से पूछा- आपने पिच को चूमा; कप्तान बोले- कई कोशिशों के बाद जीते, इसलिए ऐसा किया

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौट चुकी है। गुरुवार को पूरे देश ने भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को अपने आवास पर बुलाया। करीब 2 घंटे चली इस मुलाकात में मोदी ने सभी खिलाड़ियों को एक-एक करके उनके अनुभव जाने। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैलन पर ब्राडकास्ट किया। जानिए किसने क्या कहा… टीम इंडिया की PM मोदी से मुलाकात के फोटो प्रधानमंत्री की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया से बात… 1. रोहित शर्मा, कप्तान
प्रधानमंत्री ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत के दौरान पिच को चूमने के पीछे का कारण पूछा। इस रोहित ने कहा- ‘हम सभी ने इस दिन के लिए बहुत इंतजार किया था। इसके लिए बहुत मेहनत की थी। कई बार हम वर्ल्ड कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन हम आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सभी की वजह से हम यह हासिल कर पाए। इस लिए हमने ऐसा किया।’ 2. विराट कोहली
PM ने विराट कोहली से वर्ल्ड कप के दौरान फॉर्म वापसी पर सवाल किया। इस पर विराट कोहली ने कहा- पूरे वर्ल्ड कप में मैं अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। ये बात मैंने कोच राहुल द्रविड़ को भी कही थी कि मैं अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर पा रहा, तो कोच ने कहा मुझे यकीन है कि जब मौका आएगा तुम परफॉर्म करोगे। बाद में ऐसा ही हुआ फाइनल के दिन मैंने पहले ओवर में 3 चौके लगाए। फिर मैंने रोहित को बोला देखो ये कैसा गेम है। कभी-कभी एक रन बनाना भी मुश्किल होता है और कभी-कभी सबकुछ होने लगता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments