नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 28 जुलाई को CUET UG एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस एग्जाम के बेसिस पर 12वीं के बाद देश की 45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं। इनके अलावा 32 डीम्ड यूनिवर्सिटीज और लगभग 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी CUET UG स्कोर एक्सेप्ट करती हैं। इस बार टॉप कॉलेज में जानेंगे 4 राज्यों – कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल की CUET UG स्कोर एक्सेप्ट करने वाली यूनिवर्सिटीज के बारे में.. 1. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल
ये एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है। इसके कैंपस मैंगलोर, बेंगलुरु और जयपुर में है। इंस्टीट्यूट में फैकल्टी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट, लिबरल आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस एंड लॉ जैसी फैकल्टीज हैं। कोर्सेज : फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज से आर्किटेक्चर, बेसिक एंड एडवांस्ड साइंसेज, कॉमर्स, डिजाइन, लॉ, मैनेजमेंट, पब्लिक पॉलिसी जैसे 19 डिपार्टमेंट्स में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद CUET UG स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 2. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
ये प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में स्थित है। देशभर में यूनिवर्सिटी के कुल 7 कैंपस हैं। यूनिवर्सिटी का कैंपस अमृतापुरी, बेंगलुरु, कोयंबटूर, चेन्नई, अमरावती, नागेरकोविल में भी हैं। कोर्सेज : यहां से आर्ट्स ह्यूमैनिटीज एंड कॉमर्स, एग्रीकल्चर, बिजनेस मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, बिजनेस मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद CUET UG स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 3. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद
ये एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। यहां स्कूल ऑफ मैथेमैटिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स, स्कूल ऑफ फिजिक्स, स्कूल ऑफ केम्सिट्री, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज, स्कूल ऑफ केम्सिट्री, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज जैसे 12 स्कूल हैं। कोर्सेज और एडमिशन : इन सभी स्कूलों से 12वीं के बाद CUET स्कोर के बेसिस पर अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। 4. केरल यूनिवर्सिटी, तिरुवनंतपुरम
ये केरल सरकार की स्टेट यूनिवर्सिटी है। इसे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ त्रावणकोर के नाम से जाना जाता था। यहां स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड लीगल स्टडीज, स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन एंड इन्फॉर्मेंशन साइंस, स्कूल ऑफ अर्थ साइंसेज, स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स जैसे 10 स्कूल हैं। कोर्सेज : इन सभी स्कूलों से डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, डिपार्टमेंट ऑफ जियोलॉजी, डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म जैसे 45 डिपार्टमेंट्स से ग्रेजुएशन कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद CUET UG स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 5. कलासलिंगम एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन, श्रीविल्लीपुथुर, तमिलनाडु
ये एक प्राइवेट डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी है। यहां स्कूल ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड एग्रीकल्चर, स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, स्कूल ऑफ मैकेनिकल, ऑटो, एरो एंड सिविल इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड स्पेशल एजुकेशन, बायो, केमिकल एंड प्रोसेसिंग इंजीनियरिंग जैसे 10 स्कूल हैं। कोर्सेज : इन सभी स्कूलों से BCom, BSc, BBA, BA जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद CUET UG स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।