Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousडेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया:तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने...

डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया:तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी; टी-20 रैकिंग में नंबर-1 भी रहे

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बैटर डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 37 साल के मलान जोस बटलर के अलावा इंग्लैंड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है। मलान टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 रह चुके हैं। मलान साल 2023 में हुए वनडे विश्व कप के बाद इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं बने। इसी कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है। मलान का इंटरनेशनल करियर
मलान ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी-20 इंटरनेशनल खेले। वह टी-20 क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज भी बने। टेस्ट में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 27.53 की औसत से 1,074 रन बनाए थे। वनडे में उन्होंने 55.76 की औसत से 1,450 रन बनाए थे। टी-20 में उन्होंने 36.38 की औसत से 1,892 रन बनाए थे। टेस्ट और टी-20 में मलान ने 1-1 शतक और वनडे में 6 शतक लगाए। 2017 में डेब्यू किया
मलान ने 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर 44 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली। इसके बाद एशेज में उन्होंने पर्थ में जॉनी बेयरस्टो के साथ साझेदारी करते हुए 227 गेंदों पर 140 रन की अपनी एकमात्र टेस्ट शतकीय पारी खेली। IPL में भी नजर आ चुके हैं मलान
बाएं हाथ के बल्लेबाज मलान IPL में भी खेल चुके हैं। मलान को साल 2021 में पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बनाया था। हालांकि, उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला। उनके नाम IPL में 26 रन दर्ज हैं। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… ICC टेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम 9वें स्थान पर फिसले:रोहित, कोहली और जायसवाल टॉप-10 में, बॉलिंग में अश्विन पहले स्थान पर आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बुधवार को जारी रैंकिंग में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को 3 पायदान का नुकसान हुआ। बांग्लादेश के साथ जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बाबर के स्कोर 0 और 22 रन थे। पूरी खबर… आर. अश्विन ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बचाव किया:बोले- यह खेल को दिलचस्प बनाता है; नए भारतीय खिलाड़ियों को मदद मिली भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह नियम खेल को दिलचस्प बनाता है। इससे नए भारतीय खिलाड़ियों को मदद मिली है। अगर इसे समाप्त किया जाएगा तो एक दिलचस्पी भी समाप्त हो जाएगी। पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments