डॉक्टर्स के प्रोटेस्ट के कारण डूरंड कप में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच कोलकाता में होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। यह मुकाबला रविवार (18 अगस्त) को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाला था। कोलकाता पुलिस और डूरंड कप के ऑर्गनाइजर्स ने मीटिंग के बाद लिया गया है। दोनों टीमों के बीच एक-एक पॉइंट बांट दिया गया है। जबकि दर्शकों को भी उनके टिकटों का पैसा रिफंड किया जाएगा। इस बीच ऑर्गनाइजर्स डूरंड कप के शेष मुकाबलों को भी जमशेदपुर शिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। इसको लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। क्वार्टर फाइनल में पहुंची मोहन बागान
मुकाबला रद्द किए जाने के बाद मिले एक पॉइंट की मदद से मोहन बागान ने ग्रुप-ए में टॉप किया। इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। क्यों हो रहे हैं प्रोटेस्ट?
दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में हिंसा हुई, जिसके बाद IMA ने देशभर में प्रदर्शन का फैसला किया था। इस विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर भी हड़ताल पर बैठे हैं। आज उनकी हड़ताल का 8वां दिन है। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की राइवलरी
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच का मुकाबला ‘कोलकाता डर्बी’ के नाम से मशहूर है। यह एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल राइवलरी है। दोनों टीमों के बीच की यह राइवलरी 1925 में शुरू हुई। हालांकि, इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच कई मुकाबले खेले गए। लेकिन राइवलरी की ऑफिशियल शुरुआत यही से मानी जाती है।
डॉक्टर्स प्रोटेस्ट के कारण डूरंड कप का मैच रद्द:दोनों टीमों को एक-एक अंक, 18 अगस्त को मोहन बागान-ईस्ट बंगाल के बीच होना था मैच
RELATED ARTICLES