Saturday, September 7, 2024
HomeMiscellaneousथोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेगी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया:आज सुबह PM के...

थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेगी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया:आज सुबह PM के साथ ब्रेकफास्ट, फिर मुंबई में रोड-शो; शाम को वानखेड़े में सम्मान

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया गुरुवार यानी आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बारबाडोस से दिल्ली पहुंचेगी। फैंस सुबह 5 बजे से ही इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर टीम के स्वागत के लिए जमा हो गए हैं। देश में टीम के ग्रैंड वेलकम की तैयारी की जा रही है। यह स्वागत 17 साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की बिग्रेड की तरह ही होगा। टीम इंडिया एयरपोर्ट से पहले होटल जाएगी। इसके बाद पीएम आवास पहुंचेगी। मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी। इसके बाद मुंबई रवाना होगी। यहां भी 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की टीम के तर्ज पर शाम 5 बजे​​​​​ ​नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी। फिर सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा। टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में तीन दिन फंसी रही थी। BCCI ने खिलाड़ियों को लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा है। इस प्लेन का नाम ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप’ रखा गया है। वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया कि खिलाड़ियों के अलावा हम वहां फंसे मीडिया कर्मियों को भी वापस ला रहे हैं। जय शाह ने कहा- विक्ट्री परेड में हमारा साथ देंBCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने एक सोशल पोस्ट में लिखा- टीम इंडिया के ऑनर में होने जा रही विक्ट्री परेड में हमारा साथ दें और गुरुवार शाम 5 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े में हमारे साथ सेलिब्रेट करें। जय शाह ने यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में हमारा साथ दें। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने X पोस्ट में विक्ट्री परेड की जानकारी दी… कुछ पॉइंट्स में शेड्यूल… धोनी की जुबानी- 2007 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का स्वागतसाल 2019 में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने एक कार्यक्रम में 2007 की वर्ल्ड चैंपियन टीम के यादगार स्वागत को याद किया था। धोनी ने उन पलों को याद करते हुए था- ‘हम 2007 में (टी20) वर्ल्ड कप जीतकर भारत आए और हमने खुली बस में यात्रा की और हम मरीन ड्राइव (मुंबई) में खड़े रहे। हर तरफ जाम लगा था और लोग हमारे स्वागत के लिए अपनी कारों में आए थे। मुझे हर किसी के चेहरे पर खुशी देखकर अच्छा लगा था, क्योंकि फैंस में कई ऐसे लोग रहे होंगे, जिनकी उड़ान छूट गई होगी, हो सकता है कि वे किसी महत्वपूर्ण काम से जा रहे हों। वह शानदार स्वागत था। पूरा मैरीन ड्राइव एक छोर से दूसरे छोर तक भरा था।’ 2007 के रोड शो के फोटो दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लौट रही है टीम
टीम इंडिया दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लौट रही है। टीम ने पहला टाइटल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। इस बार टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। 29 जून को भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments