Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousदलीप ट्रॉफी 2024 सीजन का आगाज आज से:टूर्नामेंट में 4 टीमें हिस्सा...

दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन का आगाज आज से:टूर्नामेंट में 4 टीमें हिस्सा लेंगी, पहला मैच टीम-A और टीम-B के बीच बेंगलुरु में

दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन की शुरुआत आज यानी 5 सितंबर से हो रही है। टूर्नामेंट के पहले दोनों मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे। पहला मैच टीम A और टीम B के बीच बेंगलुरु में जबकि दूसरा मैच टीम C और टीम D के बीच अनंतपुर में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आएंगे। इनमें रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार प्लेयर्स शामिल हैं। इन पर सभी की निगाहें होंगी। भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी वजह से कई स्टार क्रिकेटर्स दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में एंट्री पाना चाहेंगे। दोनों मैच में इन प्लेयर्स पर होंगी निगाहें
पहले मैच में टीम A के कप्तान शुभमन गिल के साथ के एल राहुल, कुलदीप यादव और आवेश खान पर सबकी निगाहें होंगी। जबकि B टीम में सरफराज, ऋषभ पंत और यशश्वी जायसवाल खेलते दिखेंगे। दूसरे मैच में टीम C के कप्तान ऋतुराज गायकवाड, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार वहीं शानदार टीम D में श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा जैसे प्लेयर परफॉर्म करके बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका हासिल करना चाहेंगे। BCCI सचिव जय शाह ने किया ट्वीट
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 2024-25 का घरेलू सीजन दलीप ट्रॉफी कल से शुरू होने वाला है। यह एक रोमांचक शुरुआत है क्योंकि चार टीमें, जिनमें देश के कुछ बेहतरीन लंबे फॉर्मेट के क्रिकेटर शामिल हैं, आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया के लिए व्यस्त कैलेंडर के साथ, यह टूर्नामेंट तैयारी और मौकों का फायदा उठाने के लिए एक अच्छा मंच है। रेड बॉल फॉर्मेट, खेल का सबसे शानदार फॉर्मेट है। दलीप ट्रॉफी में सिलेक्टेड सभी प्लेयर्स को शुभकामनाएं। पहले मैच में नहीं खेलेंगे ईशान
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में खेलना मुश्किल है। उन्हें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम डी में चुना गया है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने दावा किया है कि ईशान के बाएं हाथ में चोट है। ऐसे में सिलेक्टर्स उनकी जगह संजू सैमसन को टीम डी में चुन सकते हैं। सैमसन को किसी टीम में नहीं चुना गया था। टीम डी को 5 सितंबर से टीम सी से पहला मुकाबला खेलना है। बता दें कि पिछले सीजन में डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने के बाद ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। दलीप ट्रॉफी नए फॉर्मेट में खेली जाएगी
दलीप ट्रॉफी इस सीजन में नए फॉर्मेट में खेली जाएगी। यह पहले की तरह जोनल फॉर्मेट में आयोजित नहीं होगा। अजीत अगरकर की अगुआई वाला सिलेक्शन पैनल 4 टीमों इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी का चयन करेगा, जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी चार टीमें
दलीप ट्रॉफी के शेड्यूल को इस बार चार टीमों में बांटा गया है। दो मुकाबले 5 सितंबर को हो रहे हैं। इनमें एक मैच शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया-ए और अभिमन्यू ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया-बी के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी टीम के बीच होगा। वेस्ट जोन ने सबसे ज्यादा बार दलीप ट्रॉफी जीती
नवानगर के कुमार श्री दलीप सिंह जी के नाम पर खेली जा रही दलीप ट्रॉफी का पहला एडिशन 1961-62 में खेला गया था। पहले टूर्नामेंट में, वेस्ट जोन ने फाइनल में साउथ जोन पर 10 विकेट से जीत हासिल की। इसके अलावा, वेस्ट जोन 19 ट्रॉफियों के साथ प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम है। आज तक, दलीप ट्रॉफी के 61 एडिशन खेले जा चुके हैं। कल के मैच की पॉसिबल प्लेइंग-XI टीम A : शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
बेंच स्ट्रेंथ: खलील अहमद, विद्वत कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत। टीम B: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्‌डी*, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर और मोहित अवस्थी।
बेंच स्ट्रेंथ: एन जगदीशन, मुशीर खान टीम C: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकिन, मानव सुथार, गौरव यादव, विजयकुमार वैशाख मयंक मार्कंडेय, आर्यन जुयाल और संदीप वारियर।
बेंच स्ट्रेंथ: सूर्यकुमार यादव*, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान। टीम D: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायड़े, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारंश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, और सौरव कुमार।
बेंच स्ट्रेंथ: ईशान किशन*,आकाश सेन गुप्ता, आदित्य ठाकरे। *फिटनेस पर निर्भर जियो सिनेमा मैच पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
दलीप ट्रॉफी के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है। टीवी यूजर्स Sports18-3 चैनल पर दलीप ट्रॉफी के मैचों को देख सकते है। इसके अलावा आप हर दिन इस टूर्नामेंट की मैच रिपोर्ट के लिए दैनिक भास्कर ऐप फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments