दिल्ली प्रीमियर लीग में शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले में सुपरस्टार्स की टीम ने 20 ओवर में रिकॉर्ड 308 रन बना दिए। यह किसी भी टी-20 लीग का सबसे बड़ा और ओवरऑल टी-20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच में सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बडोनी ने 55 गेंद में 165 रन की पारी खेली। जबकि युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने भी 50 गेंद में 120 रन बनाए। उन्होंने 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा भी किया। सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का 308 रनों का यह टोटल किसी भी टी-20 लीग में टीम की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा टोटल है। जबकि ओवरऑल टी-20 क्रिकेट की बात करें तो यह दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम दर्ज है। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 27 सितंबर 2023 को 20 ओवर में 314 रन बनाए थे। आयुष बडोनी ने 19 छक्के जमाए
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम के कप्तान बडोनी ने 55 गेंद में 8 चौके और 19 छक्के की मदद से 165 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 300 का रहा। प्रियांश ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए
लीग में शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए प्रियांश आर्य ने स्ट्राइकर्स के खिलाफ सीजन में अपना दूसरा शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 50 गेंद में 10 चौके और 10 छक्के की मदद से 120 रन की पारी खेली। इस दौरान पारी के 12वें ओवर में मनन भारद्वाज को 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर प्रियांश दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। बडोनी और प्रियांश की रिकॉर्ड साझेदारी
कप्तान आयुष बडोनी और ओपनर प्रियांश आर्य की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 103 गेंद पर रिकॉर्ड 286 रन की साझेदारी निभाई। यह टी-20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड है।
दिल्ली लीग में लगे 1 ओवर में 6 छक्के:प्रियांश आर्य ने किया कारनामा, 20 ओवर में बने रिकॉर्ड 308 रन
RELATED ARTICLES