पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम में कई बदलाव किए हैं। बोर्ड ने बुधवार को जानकारी दी कि टीम में अबरार अहमद और कामरान गुलाम की वापसी हो रही है, जबकि पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा रहे शाहीन शाह अफरीदी और आमिर जमाल रिज्वॉइन कर रहे हैं। दरअसल, चयन समिति ने इन सभी प्लेयर्स को 2 मैचों की सीरीज के लिए स्क्वॉड में रखा था, लेकिन अबरार और कामरान को रावलपिंडी में 23 अगस्त से शुरू हुए मुकाबले से पहले ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं, शाहीन अफरीदी को बेट के जन्म के कारण और जमाल को फिटनेस के चलते रिलीज किया गया था। हालांकि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में 0-1 से पीछे पाकिस्तान
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से पीछे चल रही है। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट को बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान पर पहली टेस्ट जीत रही। WTC पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर पाकिस्तान
पहले टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान की टीम WTC पॉइंट्स टेबल में 8वे स्थान पर है। मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम के पास 6 मैच में 2 जीत और 4 हार के साथ महज 16 पॉइंट्स हैं। उसका जीत का परसेंटेज 22.22 है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस पर निर्भर), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेट) -कीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।
दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान टीम में कई बदलाव:अबरार अहमद और कामरान गुलाम की वापसी, अफरीदी-जमाल रिज्वॉइन करेंगे
RELATED ARTICLES