Wednesday, September 18, 2024
HomeGovt Jobsदेर रात बाहर न निकलें, अंधेरी जगहों पर न जाएं:असम मेडिकल कॉलेज...

देर रात बाहर न निकलें, अंधेरी जगहों पर न जाएं:असम मेडिकल कॉलेज ने फीमेल स्‍टाफ के लिए जारी की एडवाइजरी वापस ली; सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे

असम मेडिकल कॉलेज सिलचर ने फीमेल डॉक्टर्स, नर्सेज, स्टूडेंट्स औरअन्य स्टाफ को देर रात बाहर न निकलने को लेकर एड्वाइजरी जारी की थी। लेकिन इस पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया के बाद असम के सीएम हेमंत बिस्वा के ऑफिशियल हैंडल द्वारा किए गए ट्वीट करके कहा कि जारी की गई एडवाइजरी को कैंसिल कर दिया गया है। CMO ने ट्वीट किया, ‘इस एड्वाइजरी को वापस लिया जाता है और इससे जुड़ी नई एड्वाइजरी नेशनल मेडिकल कमीशन(NMC) के नॉर्म्स के मुताबिक जारी की जाएगी।’ इस एड्वाइजरी के बाद से ही एक्स (पहले ट्विटर) पर सिलचर कॉलेज को ट्रोल किया जा रहा था। ये एड्वाइजरी फीमेल डॉक्टर्स और बाकी फीमेल स्टाफ को लेकर थी। इसमें सुरक्षा के लिए कुछ पॉइंट्स को फॉलो करने को कहा गया था। एड्वाइजरी पांच पॉइंट्स में समझें सोशल मीडिया पर यूजर लिख रहे ‘शेम’ इस एड्वाइजरी को लेकर प्रिंसिपल और चीफ सुपरिटेंडेंट डॉ भास्कर गुप्ता ने कहा था- ये एड्वाइजरी हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना को देखते हुए जारी की गई है। इसके बाद अथॉरिटी के सजेशन पर फीमेल डॉक्टर्स को देर रात बाहर नहीं निकलने और पेशेंटस के साथ थोड़ा डिस्टेंस बनाकर रखने को कहा गया है। दरअसल 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर ट्रेनी डॉक्टर के मर्डर का मामला सामने आया है। यूजर ने लिखा- मैं यह पढ़कर हैरान हूं। अपने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल SMCH में डॉक्टरों के लिए सुरक्षा बढ़ाने के बजाय, सिलचर ने अपने कॉलेज की महिला डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए एक नोटिस लगाया है जिसमें बताया गया है कि ‘उन्हें क्या करना चाहिए, उन्हें कहां जाना चाहिए और कहां नहीं जाना चाहिए।’ 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर का कॉलेज कैंपस में हुआ था मर्डर दरअसल असम ने ये एड्वाइजरी कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज मे पढ़ने वाली 31 साल की एक ट्रेनी डॉक्टर के मर्डर के बाद जारी की है। 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर 9 अगस्त, रात को 2 बजे अपने दो जूनियर्स के साथ डिनर करने के बाद हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल गई थी और उसी सुबह 6 बजे उसकी अर्धनग्न बॉडी कैंपस में मिली थी। पुलिस इंवेस्टिगेशन में सामने आया कि ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर किया गया। ये घटना सुबह 3 बजे से 6 बजे के बीच हुई। CCTV में आरोपी संजय 4 बजे सेमिनार हॉल में जाते हुए भी दिखा। आरजी मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट को किया सस्पेंड कैंपस में हुई इसी घटना के बाद से कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर स्टूडेंट्स का विरोध बढ़ता जा रहा है। इसके बाद पश्चिम बंगाल मेडिकल डिपार्टमेंट ने आरजी मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट प्रिंसिपल संदीप घोष को सस्पेंड कर दिया। यहां मेडिकल स्टूडेंट्स का आरोप है कि इस मेडिकल कॉलेज की पूरी सुरक्षा एजेंसी में खामी है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने हॉस्पिटल कैंपस में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और 24 घंटे कड़ी निगरानी की मांग की थी। हालांकि, मैनेजमेंट की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कोलकाता की घटना को लेकर दिल्ली में भी विरोध हुआ। रविवार (11 अगस्त) को रेजिडेंट डॉक्टरों के यूनियन, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FRODA) ने 12 अगस्त से पूरे देश में हड़ताल की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments