Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousधवन की वो पारियां, जिनसे वे गब्बर कहलाए:डेब्यू का सबसे तेज टेस्ट...

धवन की वो पारियां, जिनसे वे गब्बर कहलाए:डेब्यू का सबसे तेज टेस्ट शतक बनाया, वर्ल्ड कप में अंगूठा टूटने के बावजूद सेंचुरी लगाई

दिग्गज भारतीय ओपनर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले। 38 साल के धवन फैंस के बीच गब्बर के नाम से मशहूर हैं। वे अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और हरफनमौला स्वाभव के लिए जाने-जाते हैं। उन्हें बेखौफ ओपनिंग के लिए भी पसंद किया जाता है। धवन ने रोहित शर्मा के साथ वनडे में 18 शतकीय साझेदारियां की है। शिखर ने डेब्यू टेस्ट में 187 रन की पारी खेली थी। वे डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस स्टोरी में जानिए कुछ ऐसे फैक्ट, जिनसे धवन क्रिकेट के गब्बर कहलाए। साथ ही उनके करियर के रोचक आंकड़े भी… 1. जब फ्रैक्चर अंगूठे के साथ शतक लगाया
2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पैट कमिंस की बॉल शिखर धवन के अंगूठे में लग गई। 150 kmph की बॉल से लगी चोट से धवन का अंगूठा टूट गया, लेकिन शिखर ने टूटे अंगूठे बैटिंग जारी रखी। उन्होंने इस मुकाबले में शतक जमाया। उन्होंने 117 रन की पारी खेली। धवन ने इसे फेवरेट बताया था। इस मुकाबले में धवन ने रोहित शर्मा के साथ 127 रन की ओपनिंग और विराट कोहली के साथ 93 रन की साझेदारी की थी। धवन की पारी में 16 चौके शामिल रहे। इस मैच को इंडिया ने 36 रनों से जीता था। 2. ताल ठोंक सेलिब्रेशन बना धवन का ट्रेडमार्क
धवन का ताल ठोंक या कबड्‌डी स्टाइल सेलिब्रेशन फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। वे जब भी कोई कैच लेते हैं तो मैदान पर ताल ठोंककर सेलिब्रेट करते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शेन वॉटसन का कैच लेने के बाद पहली बार यह सेलिब्रेशन किया था, जिसे खूब पसंद किया गया। इस सेलिब्रेशन के बाद उन्हें फैंस ने गब्बर का टाइटल दिया। उनका यह सेलिब्रेशन ट्रेडमार्क बन गया। इस सेलिब्रेशन पर धवन कहते हैं कि ‘मुझे कबड्डी देखना बहुत पसंद है। यह मुझे काफी एंटरटेनिंग लगता है। मैं यह सब अपने दिल से करता हूं। शायद इसी वजह से यह फैंस को भी रास आता है। जब भी मैं बाउंड्री पर फील्डिंग करता हूं तो देखता हूं कि फैंस भी मेरी नकल करते हुए कबड्डी स्टाइल में जश्न मनाते हैं।’ 3. जब टीम इंडिया से ड्रॉप किए गए धवन
धवन ने आखिरी वनडे मैच 10 दिसंबर 2022 को चटग्राम में खेला था। यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। इस दौरे से पहले धवन को श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। फिर उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, जबकि उस साल धवन ने सभी फॉर्मेट में एक हजार से ज्यादा रन बनाए थे। यहां से धवन के करियर के रोचक फैक्ट… 1. डेब्यू टेस्ट में शतक जमाया, रिकॉर्ड भी बना
शिखर धवन ने डेब्यू टेस्ट में 187 रन की शतकीय पारी खेली थी। वे टेस्ट डेब्यू में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बैटर बने थे। दुनिया भर के बैटर्स में धवन 8वें नंबर पर हैं। धवन ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 85 गेंदों पर शतक जड़ दिया था, जो डेब्यू पर लगाया गया सबसे तेज शतक है। 2. चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में एवरेज सबसे अच्छा
धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी और ODI वर्ल्ड कप के दौरान धवन ने 65.15 की औसत से रन बनाए। इन दोनों टूर्नामेंट में कम से कम एक हजार रन बनाने वाले 51 बल्लेबाजों में धवन की औसत सबसे ज्यादा है, हालांकि कोहली (64.55) इस मामले में उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। धवन ने ODI वर्ल्ड कप (10 पारी) में 53.70 और चैंपियंस ट्रॉफी (10 पारी) में 77.88 की औसत से रन बनाए। उन्होंने 20 पारियों में 6 शतक लगाए और 10 बार 50 का आंकड़ा पार किया। 3. रोहित के साथ 18 शतकीय साझेदारिंया की
शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए वनडे में 18 शतकीय साझेदारियां की। यह जोड़ी तेंदुलकर-गांगुली के बाद दूसरे सबसे सफल भारतीय जोड़ी है। सचिन और सौरव की सलामी जोड़ी ने 21 शतकीय साझेदारियां की हैं। रोहित और धवन के नीच कुल 5148 रनों की साझेदारी हुई, जो ओवरऑल ओपनिंग पार्टनरशिप में चौथे नंबर पर है। 4. 140 पारियों में 6 हजार रन बनाए, सिर्फ 4 बैटर्स ऐसा कर पाए
शिखर ने 140 पारियों में 6000 वनडे रन बनाए। सिर्फ 4 बल्लेबाज ही धवन से कम पारियों में यह अचीवमेंट हासिल की है। इनमें हाशिम अमला, कोहली, केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर शामिल हैं। 5. 100वें वनडे में शतक बनाने वाले 10 बैटर्स में शामिल
शिखर धवन ने अपने 100वें वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 109 रन की पारी खेली थी। वे इस फॉर्मेट में 100वें मैच में शतक जमाने वाले 10 बल्लेबाजो में धवन का नाम भी शामिल है। 6. IPL में सबसे ज्यादा चौके जमाए, लीग के टॉप-2 स्कोरर
शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग में 6769 रन बनाए हैं। वे IPL के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। धवन से ज्यादा कोहली ने 8004 रन बनाए हैं। IPL में धवन द्वारा लगाए गए 768 चौके किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए लीग में लगाए गए सर्वाधिक चौके हैं। उनके बाद कोहली का नंबर आता है, जिन्होंने 765 चौके लगाए हैं। 7. IPL सीजन में 5 बार 500+ रन बनाए, चौथे बैटर
शिखर धवन ने एक IPL सीजन में 5 बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 5 बार (2012, 2016, 2019, 2020 और 2021) 500 से अधिक रन बनाए। सिर्फ विराट कोहली (7 बार), डेविड वॉर्नर (7 बार) और केएल राहुल (छह बार) ने ही धवन से ज्यादा बार IPL के एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं। 2018 में धवन कुछ ही रनों से 500 रन बनाने से चूक गए थे। उस सीज़न उन्होंने 497 रन बनाए थे। अब धवन के कुछ रोचक फैक्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments