भारतीय ओपनर शिखर धवन ने शनिवार, 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। धवन ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए फैमिली, कोच और फैंस का शुक्रिया अदा किया। धवन के रिटायरमेंट पर कई क्रिकेटर्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- बधाई हो शिक्खी। जब से तुमने मोहाली में मेरी जगह ली है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शिखर को क्रिकेट का गब्बर बताया। आगे धवन के संन्यास पर क्रिकेटर्स के रिएक्शन… 1 वीरेंद्र सहवाग- बेहतरीन प्रदर्शन किया, मौज-मस्ती करते रहो
धवन के संन्यास पर सबसे पहले पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग का रिएक्शन सामने आया। उन्होंने धवन को बधाई देते हुए X पर लिखा, ‘बधाई हो शिक्खी। जब से तुमने मोहाली में मेरी जगह ली है, तुमने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले कुछ सालों में तुमने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तुम इसी तरह मौज-मस्ती करते रहो और जिंदगी को भरपूर जियो। हमेशा बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ 2. गौतम गंभीर- जो भी काम करेंगे, उसमें खुशी फैलाएंगे
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने धवन के संन्यास को लेकर X पर लिखा, ‘शिक्खी को शानदार करियर के लिए बधाई! मुझे पता है कि आप भविष्य में जो भी काम करेंगे, उसमें यही खुशी फैलाएंगे!’ 3. हार्दिक पंड्या- शानदार करियर के लिए बधाई भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शिखर धवन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके लिए केवल शुभकामनाएँ शिक्खी पा। शानदार करियर के लिए बधाई।’ 4. श्रेयस अय्यर- भविष्य के लिए शुभकामनाएं
भारतीय टीम के लिए मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा, ‘बधाई हो शिक्खी पा..आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’ 5. सुरेश रैना- आगे बढ़ो और ऊपर उठो
सुरेश रैना ने धवन के संन्यास पर कहा, ‘बधाई हो धवन, अनगिनत उपलब्धियों से भरे एक शानदार करियर के लिए! आपके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक बेहद खुशी की बात थी, भाई। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं। आगे बढ़ो और ऊपर उठो!’ 6. मोहम्मद शमी- आप भारतीय क्रिकेट के सच्चे “गब्बर” रहेंगे
मोहम्मद शमी ने धवन की फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक अविश्वसनीय यात्रा समाप्त हो गई है। शिखर धवन, आप मैदान पर और मैदान के बाहर एक सच्ची प्रेरणा रहे हैं। आप हमेशा भारतीय क्रिकेट के सच्चे “गब्बर” रहेंगे। आपकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं!’ 7. वीवीएस लक्ष्मण- आप हर परिस्थिति में पॉजिटिव देखने थे
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने धवन के संन्यास पर बधाई दी। उन्होंने X पर लिखा, ‘शिखर को शानदार करियर के लिए ढेरों बधाई। शिखर के बारे में मुझे जो बात सबसे ज्यादा पसंद थी, वह यह कि वह एक शानदार क्रिकेटर थे, लेकिन वह हमेशा मिलनसार थे और हर परिस्थिति में पॉजिटिव को देखते थे। आपको आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं।’ 8. संजय मांजरेकर- पूरे करियर में प्यारी सी मुस्कान के साथ खेले
कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने धवन के संन्यास लेने पर X पर पोस्ट करने हुए लिखा- ‘शिखर धवन की हमेशा से प्रशंसा की है। वह अपने प्रभावशाली सफल इंटरनेशनल करियर के दौरान एक प्यारी सी मुस्कान के साथ खेले। एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अपनी क्षमता से कहीं ज्यादा प्रदर्शन किया। उसके पास जो था, उससे ज्यादा से ज़्यादा हासिल किया। सलाम!’ 9. सईद अनवर- शानदार इंसान को हमेशा याद रखा जाएगा
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर ने भी धवन के संन्यास पर रिएक्शन दिया। उन्होंने धवन के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘आपकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट कौशल और शानदार इंसान को हमेशा याद रखा जाएगा। आपके अगले करियर के लिए शुभकामनाएं।’ 10. वसीम जाफर- बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी
कमेंटेटर और एक्सपर्ट वसीम जाफर ने धवन के संन्यास पर लिखा, ‘बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी। कभी भी वह प्रशंसा नहीं मिली जिसके वह हकदार थे, लेकिन उन्हें पता था कि उन्हें परवाह नहीं थी कि प्रशंसा किसे मिल रही है, जब तक कि टीम जीत रही थी। पूरी तरह से एक टीम मैन। शानदार करियर के लिए बधाई और आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं’ 11. उन्मुक्त चंद- आपकी दूसरी पारी भी दबंग और धवनफुल
इसके अलावा भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद ने भी धवन को संन्यास पर बधाई दी। उन्होंने X पर धवन के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘शानदार करियर के लिए बधाई। उम्मीद है कि आपकी दूसरी पारी भी आपकी पहली पारी की तरह ही दबंग और धवनफुल होगी। इस खेल पर आपका प्रभाव शानदार रहा है और मैं आपकी मौजूदगी से हमें दिए गए सभी मजेदार पलों को संजो कर रखूंगा।’
धवन के संन्यास पर सहवाग…तुमने मोहाली में मेरी जगह ली:शमी की पोस्ट- आप भारतीय क्रिकेट के गब्बर, पढ़िए क्रिकेटर्स के रिएक्शन
RELATED ARTICLES