Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousनाथन लायन बोले- 3 मैच का हो WTC फाइनल:ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा-...

नाथन लायन बोले- 3 मैच का हो WTC फाइनल:ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा- यह प्रतियोगिता मेरे लिए वर्ल्ड कप जैसी; रोहित ने भी मांग की थी

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने 3 मैचों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की वकालत की है। उन्होंने कहा है कि मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 3 मैचों की सीरीज देखना चाहूंगा। यह थोड़ा बेहतर हो सकता है। यह टीमों को दबदबा दिखाने और 3-0 से सीरीज जीतने का मौका दे सकता है। 36 साल के अनुभवी स्पिनर ने ICC से कहा- ‘एक मैच के बजाए एक से अधिक मैचों का फाइनल टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा सटीकता देगा।’ एक दिन पहले मंगलवार को ICC ने मौजूदा साइकल के फाइनल की तारीख और वेन्यू का ऐलान किया। इस बार का फाइनल 11 से 15 जून तक लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। लायन से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी 3 मैचों का टेस्ट फाइनल कराने की बात कह चुके हैं। बोले- टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट गेम से अलग
लायन ने कहा- ‘यह टूर्नामेंट गेम नहीं है, जिसमें आप 2 मुकाबले हारने के बाद आसानी से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको साइकल के 2 साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 3 मैचों की सीरीज देखना चाहूंगा। यह थोड़ा बेहतर हो सकता है, क्योंकि आप एक सत्र में टेस्ट मैच हार सकते हैं, लेकिन यह टीमों को अपना दबदबा दिखाने और 3-0 से जीतने का मौका दे सकता है। वैसे भी हमारे पास समय की कमी है और यह एक चुनौती होगी, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं बदलना चाहूंगा।’ लायन की मुख्य बातें… रोहित ने भी कही थी 3 मैच के फाइनल की बात
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले सीजन का फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी 3 मैचों के WTC फाइनल की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड से बाहर भी होना चाहिए। पूरी खबर ये खबर भी पढ़िए 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा WTC का फाइनल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन का फाइनल मैच अगले साल लॉर्ड्स स्टेडियम में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। ICC ने मंगलवार को खिताबी मुकाबले की तारीख और जगह का ऐलान किया है। 16 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। लंदन का लॉर्ड्स स्टेडियम पहली बार WTC फाइनल की मेजबानी करने जा रहा है। फाइनल पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच होगा। पूरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments