पेरिस ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंच चुके नीरज चोपड़ा का मैच देखने के लिए पूरा देश बेताब है। नीरज हरियाणा में पानीपत जिले के खंडरा गांव के रहने वाले हैं। उनका मैच रात 11.45 बजे शुरू होना है लेकिन पूरा गांव रात साढ़े 10 बजे ही गांव में लगाई गई बड़ी LED स्क्रीन के सामने इकट्ठा हो गया। गोल्डन बॉय नीरज के गांव में फाइनल मुकाबला LIVE देखने के लिए शुरू से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। इसके लिए गली में बड़ी LED स्क्रीन लगाकर उसके सामने कुर्सियां रखी गई हैं। दिन ढलने के साथ ही इस स्क्रीन पर ओलिंपिक में चल रहे मुकाबलों का LIVE टेलिकास्ट शुरू हो गया। पूरे गांव के लोग शाम से ही यहां इकट्ठा हो गए। पेरिस में नीरज का मुकाबला रात 11:45 बजे शुरू होगा। देश को इस बार भी उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है। नीरज ने 3 साल पहले टोक्यो में हुए पिछले ओलिंपिक गेम्स में भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था।