Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousनीरज चोपड़ा का ब्रांड वैल्यू 335 करोड़ रुपए पहुंचा:क्रिकेटर हार्दिक को पीछे...

नीरज चोपड़ा का ब्रांड वैल्यू 335 करोड़ रुपए पहुंचा:क्रिकेटर हार्दिक को पीछे छोड़ा; कोहली की ब्रांड वैल्यू में 29 फीसदी की बढ़ोतरी

पेरिस ओलिंपिक के जेवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का ब्रांड वैल्यू 335 करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ दिया है। पंड्या का ब्रांड वैल्यू 318 करोड़ रुपए है। नीरज के ब्रांड वैल्यू के साथ ही सालाना एडोर्समेंट फीस में भी बढ़ोतरी हुई है। नीरज के अलावा पेरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्ज जीतने वाली मनु और कुश्ती में 50 किलो के वेट कैटेगरी में फाइनल तक पहुंचने वाली विनेश के भी एंडोर्समेंट फीस बढ़ी है। वहीं विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वह भारत के सबसे मूल्यवान सेलेब्रिटी बन गए हैं। उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और रणवीर सिंह को पीछे छोड़ दिया है। नीरज चोपड़ा की वैल्यूएशन 248 करोड़ रुपए से बढ़कर 335 करोड़ रुपए
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 29.6 मिलियन अमरीकी डॉलर (248 करोड़ रुपए )से बढ़कर 40 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 335 करोड़ रुपए) से अधिक हो गई है। ओलिंपिक से पहले नीरज का ब्रांड वैल्यू भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के समान था, लेकिन अब वह उनसे आगे निकल गए हैं। हार्दिक पंड्या की ब्रांड वैल्यू लगभग 38 मिलियन अमरीकी डॉलर (318 करोड़ रुपए)है। हार्दिक भारतीय क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू में पांचवें स्थान पर हैं। ओलिंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के एंडोर्समेंट फीस में भी बढ़ोतरी
नीरज चोपड़ा की एंडोर्समेंट फीस में भी बढ़ोतरी हुई हैं। उनकी एंडोर्समेंट फीस 3 करोड़ रुपए से बढ़कर 44.5 करोड़ सालाना प्रति डील हो चुकी है। जब‍कि मनु भाकर की एंडोर्समेंट फीस 25 लाख सालाना प्रति डील से बढ़कर 1.5 करोड़ रूपए हो चुकी है। मनु ने हाल ही में सॉफ्ट ड्रिंक बेचने वाली एक कंपनी के साथ 1.5 करोड़ रूपए का ब्रांड एंडोर्समेंट डील साइन किया है। इसी तरह, विनेश फोगाट की एंडोर्समेंट फीस 25 लाख सालाना से बढ़कर 75 लाख से 1 करोड़ रुपए हो चुकी है। इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस ओलिंपिक में बेहतर करने वाले एथलीटों को पैकेज्ड फूड, हेल्‍थ, न्‍यूट्रिशन, ज्‍वैलरी, बैंकिंग और एजुकेशन जैसी कैटेगरी में ब्रांड का चेहरा बनाने की होड़ मची हुई है। कोहली सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले सेलिब्रिटी
हाल ही में Kroll की जारी सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार विराट की ब्रांड वैल्यू 22.79 मिलियन डॉलर (1904 करोड़ रूपए ) हो गई है। जो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और रणवीर सिंह से काफी ज्यादा है। विराट कोहली स्पॉन्सरशिप के मामले में सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 20.31 मिलियन डॉलर (1703 करोड़ रुपए) है। इसके बाद शाहरुख खान ने 12.07 मिलियन डॉलर (1012 करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। क्रिकेटरों के ब्रांड वैल्यू में विराट के बाद धोनी
Kroll सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू में विराट के बाद धोनी हैं। कोहली का ब्रांड वैल्यू 227 मिलियन डॉलर (1904 करोड़ रुपए) है। वहीं धोनी उनसे काफी पीछे हैं। धोनी की ब्रांड वैल्यू 95 मिलियन डॉलर (797 करोड़ रुपए) है। वहीं तीसरे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। उनका ब्रांड वैल्यू 91 मिलियन डॉलर (763 करोड़ रुपए) है। धोनी और सचिन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। धोनी अब भी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं।
वहीं रोहित शर्मा 41 मिलियन डॉलर (343 करोड़ रुपए) के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि पांचवें स्थान पर हार्दिक पंड्या हैं। उनका ब्रांड वैल्यू 39 मिलियन अमेरिकी डॉलर (318 करोड़ रुपए) है। मनु एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीते थे। वे एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें नीरज का लुसाने डायमंड लीग में 89.49 मीटर का थ्रो:ये सीजन बेस्ट, फाइनल के लिए क्वालिफाई; पेरिस ओलिंपिक में 89.45 मीटर थ्रो किया था भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार (23 अगस्त) को स्विट्जरलैंड में लुसाने डायमंड लीग 2024 में सीजन का बेस्ट थ्रो फेंका। उन्होंने अपनी अंतिम प्रयास में 89.49 मीटर का थ्रो किया। हालांकि, वे 90 मीटर के ऊपर का थ्रो नहीं कर सके। पूरी खबर मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड 23 रन से आगे:जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक की फिफ्टी; असिथा फर्नांडो को 3 विकेट इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन श्रीलंका ने 236 रन बनाए थे। दूसरे दिन बारिश के कारण कम ओवरों का खेल हो सका, लेकिन इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 259 रन बना लिए। इसी के साथ टीम 23 रन से आगे हो गई। पूरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments