भारतीय स्टार जेवलीन थ्रोअर और पेरिस ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं पेरिस ओलिंपिक में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो करके गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके हैं। डायमंड लीग स्टैंडिंग के टॉप-6 खिलाड़ियों ने 13 और 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। इस स्टैंडिंग में नीरज 14 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर रहे। जबकि केवल 5 पॉइट्स के साथ अरशद फाइनल 8वें नंबर पर रहे। डायमंड लीग फाइनल के लिए नीरज चोपड़ा सहित एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर, जैकब वडलेज, एंड्रियन मार्डारे और रोडरिक जेनकी डीन ने क्वालिफाई किया है। डायमंड लीग स्टैंडिंग के टॉप-6 जेवलिन थ्रोअर्स
डायमंड लीग स्टैंडिंग में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 4 इवेंट्स में 29 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान, जर्मनी ने जूलियन वेबर 3 इवेंट्स में 21 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर और चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज 3 इवेंट्स में 16 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस बीच नीरज चोपड़ा केवल 2 इवेंट्स में 15 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर, मोल्दोवा के एंड्रियन मार्डेरे 4 इवेंट्स में 13 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर और जापान के रोडरिक जेरिक डीन 3 इवेंट्स में 12 पॉइंट्स के साथ छठवें स्थान पर रहे। केवल दो डायमंड लीग ही खेले नीरज
इस सीजन में नीरज चोपड़ा ने केवल दो डायमंड लीग में हिस्सा लिया। उन्होंने इस साल की शुरुआत में मई में दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लिया था। जहां 88.86 मीटर के थ्रो के साथ वह दूसरे स्थान पर रहे थे। इस दौरान पहले स्थान पर 88.88 मीटर के थ्रो के साथ जैकब वडलेज रहे थे। इसके अलावा पेरिस ओलिंपिक के बाद उन्होंने अपने लुसाने में इस सीजन अपना दूसरा डायमंड लीग खेला। जहां उन्होंने 89.49 मीटर के साथ इस सीजन अपना बेस्ट थ्रो किया। इस लीग में भी वह दूसरे स्थान पर रहे थे। नीरज ने लगातार दूसरा ओलिंपिक मेडल जीता
भारत के गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। 26 साल के नीरज ने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट 89.45 स्कोर किया था। इसके साथ ही वह लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने गए। इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था। नीरज से पहले रेसलर सुशील कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीते थे।
नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई:अगले हफ्ते ब्रुसेल्स में हिस्सा लेंगे; पाकिस्तान के अरशद नदीम का नाम नहीं
RELATED ARTICLES