Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousपंजाब रणजी टीम को मिलेगा नया कोच:वसीम जाफर के नाम का हो...

पंजाब रणजी टीम को मिलेगा नया कोच:वसीम जाफर के नाम का हो सकता ऐलान, पिछले 1 साल से अविष्कार साल्वी के पास जिम्मेदारी

भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (46) पंजाब के नए कोच होंगे। जल्द ही उनके नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी। उनके नाम पर आम सहमति बन गई है। वे रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्हें कोचिंग का लंबा अनुभव भी है। इससे पहले अगस्त 2022 से इस पद की जिम्मेदारी अविष्कार साल्वी संभाल रहे थे। जिन्हें भारत का सबसे शिक्षित क्रिकेटर भी कहा जाता है। वहीं, अगर पंजाब के रणजी खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे कई नाम शामिल हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हैं। इस पद के लिए 45 लोग दौड़ में थे पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने कुछ समय पहले ही नए कोच के लिए प्रयास शुरू किए थे। इस पद के लिए 45 से ज्यादा लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। इस दौरान जाफर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट का नाम सबसे आगे था। दोनों को कोचिंग का लंबा अनुभव है। सूत्रों के मुताबिक वसीम का नाम फाइनल हो चुका है। लेकिन अब पीसीए की तरफ से इस पर मुहर लगनी बाकी है। कौन हैं वसीम जाफर वसीम जाफर मुंबई से हैं। वे दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। नवंबर 2018 में वे प्रतियोगिता में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। जून 2006 में उन्होंने एंटीगुआ रिक्रिएशन ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक बनाया था। जबकि दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 212 से ज्यादा रन बनाए थे। जो कैरेबियाई धरती पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं। वे आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ रहे हैं। इसके अलावा वे कई अन्य राज्यों की टीमों के साथ काम कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments