भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत शनिवार को गेंदबाजी करते नजर आए। पंत ने दिल्ली प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच का आखिरी ओवर डाला। तब साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में महज एक रन बनाने थे। ऐसे में पंत ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 26 साल के पंत ने लेग स्पिन गेंदबाजी करते हुए पहली ही बॉल फुल टॉस डाल दी, जिसे बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑफ में खेलकर एक रन आसानी से निकाल लिया। नई दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में इस मुकाबले में दिल्ली सुपरस्टार्स ने पुरानी दिल्ली-6 को 3 विकेट से हराया। मैच से पहले एक शानदार उद्घाटन समारोह में DDCA ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर पंत सम्मान किया। यह दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन है। दिल्ली-6 ने दिया 198 रन का टारगेट
मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरानी दिल्ली-6 ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 197 रन बनाए। ओपनर अर्पित बाला ने 41 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 34 गेंदों पर 35 रन और ललित यादव ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाए। आखिर में वंश बेदी ने 19 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम के लिए फिनिश की भुमिका निभाई। आखिरी ओवर में जीते सुपरस्टार्ज, बडोनी की फिफ्टी
198 रन का टारगेट चेज कर रही साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 19.1 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन बनाते हुए जीत हासिल की। टीम को आखिरी ओवर में एक रन बनाने थे। ऐसे में कप्तान पंत ने खुद गेंदबाजी का फैसला लिया। उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाजी की। पंत ने पहली बॉल पर फुल टॉस डाली, जिस पर बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑन से एक रन निकाला। सुपरस्टार्ज की ओर से प्रियांस आर्या ने 57 रन, सार्थक राय ने 41 रन और आयुष बडोनी ने 57 रनों की पारी खेली। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पुरानी दिल्ली-6: अर्पित राणा, मंजीत, ऋषभ पंत, ललित यादव, शिवम शर्मा, वंश बेदी, केशव दलाल, मयंक गुसाईं, आयुष सिंह, अंकित भड़ाना, प्रिंस यादव। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज: आयुष बडोनी, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, तेजस्वी, दिविज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, विजन पांचाल, दिग्वेश राठी, कुलदीप यादव, शुभम दुबे, सौरभ देसवाल।
पंत ने दिल्ली लीग में गेंदबाजी की, लेकिन मैच हारे:पहली ही बॉल फुल टॉस डाली; दिल्ली सुपरस्टार्स ने पुरानी दिल्ली-6 को हराया
RELATED ARTICLES