टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत जैसा फोटोशूट कराया है। उन्होंने रजनीकांत के जैसे सोफे में बैठकर फोटो खिंचाई और X पर पोस्ट की। 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने इस पोस्ट पर थलाइवा लिखा। इस पर फैंस ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की फोटो पोस्ट करते हुए पूछा कि CSK में आ रहे हो क्या? बता दें कि धोनी ने भी रजनी के जैसा फोटो शूट कराया था और स्टेटस भी डाला था। देखिए ऋषभ पंत की X पोस्ट… फैंस ने इस पोस्ट के जरिए धोनी की याद दिलाई… दिल्ली प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे
ऋषभ पंत इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। वे पुरानी दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पंत 2 दिन पहले लीग के ओपनिंग मैच में गेंदबाजी करते दिखे थे। पढ़ें पूरी खबर ये खबरें भी पढ़िए… एक ओवर में 39 रन बने, टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में समोआ और वानुआतू के बीच हुए मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बना। समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में वानुआतू के गेंदबाज नलिन निपिको के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। इस ओवर में 3 नो बॉल भी शामिल थीं। इससे टी-20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा 39 रन का नया रिकॉर्ड बन गया। पूरी खबर क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनेगी बायोपिक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की लाइफ पर फिल्म बनने वाली है। युवी की बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भगचंदका प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इस अनाउंसमेंट के बाद युवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया ब्रीफिंग के दौरान युवी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बायोपिक लाखों लोगों को अपनी चुनौतियों से पार पाने के लिए प्रेरित करेगी। पूरी खबर
पंत ने रजनीकांत जैसा फोटोशूट कराया, पोस्ट पर लिखा- थलाइवा:फैंस ने धोनी की फोटो पोस्टकर पूछा- CSK में आ रहे हैं क्या?
RELATED ARTICLES