Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousपाकिस्तान के पूर्व सिलेक्टर बोले- बाबर जिद्दी, सुझाव नहीं मानते:​​​​​​​वसीम ने कहा-...

पाकिस्तान के पूर्व सिलेक्टर बोले- बाबर जिद्दी, सुझाव नहीं मानते:​​​​​​​वसीम ने कहा- 4 कोच प्लेयर्स के एक ग्रुप की तुलना कैंसर से कर चुके

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने बाबर आजम को जिद्दी बताया है। इतना ही नहीं, वसीम ने दावा किया कि 4 कोचों ने टीम में प्लेयर्स के एक ग्रुप को हानिकारक प्रभाव के रूप में पहचाना था। उन्हें कैंसर की तरह बताया और चेतावनी दी कि पाकिस्तान को टीम में उनके साथ जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। वसीम ने बतौर चीफ सिलेक्टर बाबर के साथ काम के अनुभव और कठिनाईयों पर भी बात की। 46 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- ‘बाबर बहुत जिद्दी था और अक्सर चयन समिति द्वारा सुझाए गए टीम में बदलाव का विरोध करता था।’
फिलहाल, बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में जारी दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं, हालांकि उनका प्रदर्शन खराब रहा है। वे 2 मैचों की चार पारियों में 64 रन ही बना सके हैं। वसीम की मुख्य बातें… सवालों के घेरे में बाबर की कप्तानी
टी-20 वर्ल्ड कप-2024 से बाहर होने के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। PCB ने 2020 में बाबर आजम को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया था। बाबर की कप्तानी में टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल और 2022 के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन, फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम को वापस से व्हाइट-बॉल क्रिकेट की कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पाकिस्तान भारत और अमेरिका के खिलाफ मैच हारकर ग्रुप स्टेज राउंड के बाद ही बाहर हो गई थी। वसीम को दिसंबर-2022 में PCB ने हटाया
वसीम को दिसंबर 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता पद से हटा दिया था। वे दिसंबर 2020 में चीफ सिलेक्टर बने थे। वर्तमान में वसीम पाकिस्तान महिला टीम के हेड कोच के रूप में कार्यरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments