रावलपिंडी टेस्ट के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ। दोनों पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा। होम टीम पाकिस्तान के 6 पॉइंट्स, वहीं बांग्लादेश के 3 पॉइंट्स कम किए गए। पेनल्टी के बाद बांग्लादेश छठे से 7वें नंबर पर पहुंच गया। टीम साउथ अफ्रीका से आगे थी, लेकिन अब उनसे पीछे हो गई। वहीं पाकिस्तान 8वें नंबर पर ही बरकरार है, हालांकि उन्हें ज्यादा पॉइंट्स का नुकसान हुआ। रावलपिंडी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से टेस्ट हराया था। पाकिस्तान पर 30% फाइन भी लगा
ICC ने बताया, ‘रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान टीम निर्धारित समय के अंदर 6 ओवर नहीं फेंक सकी थी, जिस कारण उनके 6 पॉइंट्स काटे गए। वहीं इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट हराने वाली बांग्लादेश ने समय पर 3 ओवर नहीं फेंके थे। जिस कारण उनके 3 पॉइंट्स काटे गए। पाकिस्तान पर मैच फीस का 30% फाइन भी लगाया गया, जबकि बांग्लादेश की 15% मैच फीस काटी गई।’ पाकिस्तान के 16 ही पॉइंट्स बचे
पेनल्टी के बाद पाकिस्तान के 16 ही पॉइंट्स रह गए, जिसके चलते उनके पॉइंट्स परसेंटेज 22.22% ही रह गए। दूसरी ओर पहला टेस्ट जीतने के बाद छठे नंबर पर पहुंची बांग्लादेश के 21 ही पॉइंट्स रह गए। जिस कारण 35% पॉइंट्स के साथ टीम 7वें नंबर पर पहुंच गई। इससे पहले उनके 40% पॉइंट्स थे। शाकिब पर 10% फाइन लगा
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर भी ICC ने फाइन लगाया है। उन्होंने मैच के दौरान पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की ओर 33वें ओवर में बॉल फेंकी थी। रिजवान चोटिल नहीं हुए, लेकिन अंपायर ने उन्हें बॉल फेंकने के बाद ऐसा नहीं करने की वॉर्निंग दी थी। ICC ने बताया, ‘शाकिब पर मैच फीस का 10% फाइन लगाया गया है। ICC कोड ऑफ कंडक्ट में लेवल-1 का उल्लंघन करने के कारण शाकिब का एक डिमेरिट पॉइंट भी कटा।’ बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता पहला टेस्ट
रावलपिंडी में 21 अगस्त से खेले गए पहले टेस्ट को बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता। पाकिस्तान ने पहली पारी 448/6 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी थी। बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए और 117 रन की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में पाकिस्तान 146 रन ही बना सका। बांग्लादेश को 30 ही रन का टारगेट मिला, जिसे टीम ने 6 ही ओवर में हासिल कर लिया। मुश्फिकुर रहीम प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, उन्होंने 191 रन की पारी खेली थी। दूसरा टेस्ट रावलपिंडी में ही 30 अगस्त से खेला जाएगा।
पाकिस्तान के 6 WTC पॉइंट्स कटे:स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा, बांग्लादेश के भी 3 अंक कम हुए
RELATED ARTICLES