Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousपाकिस्तान क्रिकेट में AI कर रहा सिलेक्शन:PCB चीफ नकवी बोले- चैंपियंस कप...

पाकिस्तान क्रिकेट में AI कर रहा सिलेक्शन:PCB चीफ नकवी बोले- चैंपियंस कप में 80% खिलाड़ी कम्प्यूटर ने चुने; सितंबर में होगा घरेलू टूर्नामेंट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में खिलाड़ियों का सिलेक्शन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से हो रहा है। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने मंगलवार को कहा कि चैंपियंस कप के 150 में से 80% प्लेयर कम्प्यूटर ने चुने। सिलेक्शन कमेटी ने सिर्फ 20% प्लेयर्स को सिलेक्ट किया। पाकिस्तान ने इसी साल वनडे फॉर्मेट का नया घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस कप शुरू करने का फैसला किया। इसमें देश के टॉप 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट 12 से 29 सितंबर तक चलेगा। चैंपियंस कप के 5 मेंटॉर अनाउंस किए
नकवी ने मंगलवार को चैंपियंस कप की 5 टीमों के लिए 5 अलग-अलग मेंटॉर चुने। मिस्बाह उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनुस पाचों टीम के मेंटॉर होंगे। सभी का कॉन्ट्रैक्ट 3 साल तक का रहेगा। हालांकि, स्क्वॉड और टीमों का नाम अब तक फाइनल नहीं हो सका है। चैंपियंस कप इकबाल स्टेडियम में 12 से 29 सितंबर तक खेला जाएगा। पाकिस्तान में इससे पहले 50 ओवर का आखिरी घरेलू टूर्नामेंट मार्च 2022 में हुआ था। नकवी बोले- सीनियर प्लेयर के रिप्लेसमेंट तैयार नहीं
पांचों मेंटॉर के सिलेक्शन के दौरान नकवी ने कहा, “चैंपियंस कप के आने से पाकिस्तान का घरेलू क्रिकेट मजबूत होगा। हमारे पास 150 बेस्ट प्लेयर्स का एक पूल होगा, जिनमें से टॉप प्लेयर्स को नेशनल टीम में मौका मिलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वैसे भी सिलेक्शन कमेटी को बड़ी सर्जरी करनी थी, चैंपियंस कप के बाद इस सर्जरी में आसानी होगी। लोगों ने हार के बाद एक ही दिन में 4-5 प्लेयर बदलने की बात कही, लेकिन जब तक आपके घरेलू क्रिकेट सिस्टम में उनसे बेहतर प्लेयर नहीं होंगे। तब तक आप उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकते।” नकवी बोले- 80% प्लेयर कम्प्यूटर ने चुने
नकवी ने आगे कहा, “चैंपियंस कप के लिए 150 प्लेयर्स का सिलेक्शन हुआ। जिनमें 80% को AI ने चुना, जबकि महज 20% को सिलेक्शन कमेटी ने चुना। अब इस सिलेक्शन को कोई चैलेंज नहीं कर सकता। हमने सिलेक्शन कमेटी को 20% महत्त्व ही दिया। अगर कमेटी ने सीनियर प्लेयर की जगह किसी खराब प्लेयर को चुन लिया तो आप (दर्शक) ही सबसे पहले सवाल खड़े करेंगे। हमारे पास रिकॉर्ड्स हैं और टीम सिलेक्शन के लिए हमने पारदर्शिता रखने की पूरी कोशिश की।” चैंपियंस कप से मिलेंगे अच्छे खिलाड़ी
नकवी ने आगे कहा, “चैंपियंस कप सितंबर में ही खत्म हो जाएगा, जिसके बाद हमारे पास बेस्ट प्लेयर्स का रिकॉर्ड होगा। परफॉर्म नहीं करने वाले प्लेयर्स को तुरंत रिप्लेस कर दिया जाएगा। यहां किसी 1 या 2 सिलेक्टर के ओपिनियन से फैसला नहीं होगा।” चैंपियंस कप के बाद इंग्लैंड से खेलेगा पाकिस्तान
नकवी ने यह साफ नहीं किया कि चैंपियंस कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सिलेक्शन कैसे होगा। हालांकि, टूर्नामेंट के बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। यानी घरेलू वनडे टूर्नामेंट में अच्छे परफॉर्मेंस के बाद प्लेयर्स को टेस्ट टीम में मौका दिया जाएगा। जो एक एक्सपेरिमेंट ही रहेगा। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट हराया
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं के होमग्राउंड पर 3 दिन पहले 10 विकेट से टेस्ट हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना हो रही है। जिसके बाद कई दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने टीम सिलेक्शन की आलोचना भी की। टीम अब रावलपिंडी में 30 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments