Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousपाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन रद्द:बारिश की वजह से...

पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन रद्द:बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया, बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से होनी थी, लेकिन बारिश के कारण दोपहर 12:45 बजे तक टॉस भी नहीं हो पाया। इसके बाद बारिश न रुकने की वजह से अंपायर्स ने पहले दिन का खेल समाप्त कर दिया। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता
नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया था, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इसी वजह से दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम में लेग स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया गया है। बांग्लादेश की जीत में स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने अहम भूमिका निभाई थी। WTC के फाइनल में जाने के लिए बाकी मैच जीतना जरुरी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद स्लो ओवर रेट के कारण मेजबान टीम के 6 अंक भी काट लिए गए थे। जिस वजह से टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह मुश्किल हो गई है। अब पाकिस्तान को WTC पॉइंट्स टेबल में ऊपर आना है तो उसे बाकी बचे हुए सभी आठ मैच जीतने होंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से बांग्लादेश के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है। स्लो ओवर रेट की वजह से बांग्लादेश के भी 3 अंक काटे गए थे। शाहीन अफरीदी को टीम में जगह नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए गुरुवार को 12 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इस टीम में स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को जगह नहीं मिली। शाहीन अफरीदी ने पहले टेस्ट मैच में पेस अटैक के अगुवाई की थी। टीम में पेसर मीर हमजा और लेग स्पिनर अबरार अहमद की वापसी हुई है जिन्हें सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था। हाल ही में पिता बने हैं अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी की पत्नी अंशा ने कुछ दिन पहले बेटे को जन्म दिया था। तब शाहीन रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे और नेशनल ड्युटी के कारण घर नहीं जा सके थे। मैच के बाद शाहीन अपने घर लौट गए थे। उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया है, इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments