पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के दूसरे मैच के वेन्यू में बदलाव किए हैं। बांग्लादेश को अपने पाकिस्तानी दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाना है। जबकि दूसरा मैच 30 अगस्त से कराची के नेशनल स्टेडियम में बिना दर्शकों की उपस्थिति में खेला जाना था। PCB ने दूसरे मैच को भी शिफ्ट कर रावलपिंडी में ही कराने का फैसला किया है।
दरअसल अगले साल पाकिस्तान में फरवरी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। इसके मैच कराची में होने हैं। ऐसे में कराची के नेशनल स्टेडियम में रेनोवेट का काम चल रहा है। PCB ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि हमारे निर्माण विशेषज्ञों ने हमें आयोजन स्थल की तैयारी के लिए समय-सीमा के बारे में अवगत कराया। उन्होंने सलाह दी कि मैच के दौरान निर्माण जारी रह सकता है और इसके शोर से खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही निर्माण कार्य से निकलने वाली धूल खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रसारकों और मीडिया के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है। पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच एक मैच भी यहीं होगा
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इसी साल पाकिस्तान दौरे पर आने वाली इंग्लैंड टीम का भी एक मैच कराची में प्रस्तावित है। यह मैच 15 से 19 अक्टूबर तक खेला जाना है। ऐसे में PCB किसी चीज को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती है।
पाकिस्तान को इस सीजन खेलने हैं 7 टेस्ट मैच
पाकिस्तान को इस सीजन घरेलू टेस्ट सीरीज के तहत 7 टेस्ट मैच खेलने हैं। अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलने हैं। वहीं अगले साल जनवरी में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान दौरे पर आएगी। इसके अलावा त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलना है। जिसमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल होगी। वहीं फरवरी में पाकिस्तान में ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें… विमेंस क्रिकेट…इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को 171 रन से हराया:प्रिया मिश्रा को 5 विकेट; तीसरा वनडे जीता, लेकिन सीरीज 1-2 से गंवाई भारत की विमेंस ए टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली सफलता मिली है। टीम ने रविवार को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलया-ए को 171 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत से लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा ने महज 14 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। पूरी खबर रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं मोहम्मद शमी:इंजरी के बाद अक्टूबर में वापसी की संभावना; NCA नेट्स में गेंदबाजी शुरू की भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उनके बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच खेलने की संभावना है। उन्होंने नवंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पूरी तरह फिट होने का टारगेट रखा है। सिलेक्टर्स भी उनकी वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे। पूरी खबर
पाकिस्तान- बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के वेन्यू में बदलाव:कराची की जगह अब रावलपिंडी में ही होगा दूसरा टेस्ट
RELATED ARTICLES