‘प्रेम कैदी’ में एक सीन था, जिसमें करिश्मा कपूर हरीश कुमार से उन्हें स्वीमिंग सिखाने की जिद करती हैं. करिश्मा पूल के अंदर कूद जाती हैं और डूबने लगती हैं. एक्ट्रेस को डूबता देखकर हरीश भी पूल में कूद जाते हैं और उनकी जान बचाते हैं. पर रियल लाइफ में इसका बिल्कुल उल्टा हुआ था.