Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousपीएम मोदी ने पैरालिंपिक एथलीट्स से कहा- विजयी भव:शीतल देवी से पूछा-...

पीएम मोदी ने पैरालिंपिक एथलीट्स से कहा- विजयी भव:शीतल देवी से पूछा- लक्ष्य क्या है? तीरंदाज बोलीं- पेरिस में तिरंगा लहराना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 19 अगस्त को पेरिस जाने वाले पैरालिंपिक एथलीट्स से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में पीएम ने देश के टॉप एथलीट्स को पैरालिंपिक गेम्स के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी को ‘विजयी भव’ कहा। पीएम के साथ स्पोर्ट्स मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। पीएम मोदी ने तीरंदाज शीतल देवी और शूटर अवनी लेखरा से खास बातचीत की। शीतल से जब उन्होंने पूछा कि उनका लक्ष्य क्या है तो आर्चर ने जवाब दिया, पेरिस में तिरंगा लहराना ही एकमात्र टारगेट है। पेरिस पैरालिंपिक्स में भारत ने अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। इस बार भारत के 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। टोक्यो पैरालिंपिक में 54 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था, तब देश को 5 गोल्ड समेत 19 मेडल मिले थे। पीएम ने शीतल से पूछी मन की बात
पीएम मोदी ने शीतल देवी से पूछा, “शीतल, आप भारतीय दल की सबसे कम उम्र की एथलीट हैं। यह आपका पहला ही पैरालिंपिक्स होगा, मन में बहुत कुछ चलता होगा। आप बता सकती हैं, क्या चल रहा है, कुछ स्ट्रेस तो नहीं लग रहा?” इस पर शीतल बोलीं, “नहीं सर, स्ट्रेस नहीं है। बहुत ही खुशी है कि इतनी छोटी उम्र और इतने कम समय में मैं पैरालिंपिक गेम्स खेलूंगी। सभी का बहुत सपोर्ट मिला, जिससे मैं आज यहां तक पहुंच सकी।” शीतल बोलीं- पेरिस में तिरंगा लहराने का लक्ष्य
पीएम ने पूछा, “शीतल, पेरिस में आपका अपना क्या लक्ष्य है? और आपने इसके लिए क्या तैयारी की है?” इस पर शीतल बोलीं, “सर, तैयारी और ट्रेनिंग बहुत अच्छी चल रही है। मेरा लक्ष्य यही है कि अपने देश का तिरंगा मैं पेरिस में लहराऊं और नेशनल एंथम बजवाऊं।” मोदी बोले- पेरिस में अपना बेस्ट दीजिएगा
पीएम ने कहा, “शीतल, मेरी आपको यही सलाह होगी कि आप इतने बड़े इवेंट में दबाव बिल्कुल नहीं लीजिएगा। हार-जीत का दबाव लिए बिना अपना बेस्ट परफॉर्म कीजिएगा। पूरे देश की तरफ से, मेरी तरफ से, सबकी शुभकामनाएं आपके साथ है। माता वैष्णोदेवी कृपा बरसा ही रही हैं, मेरी ओर से बहुत शुभकामनाएं।” शूटर अवनी लेखरा से मोदी की बातचीत
मोदी ने पूछा, “अवनी, पिछले पैरालिंपिक्स में आपने एक गोल्ड समेत 2 मेडल जीतकर पूरे देश को गर्व से भर दिया था। इस बार क्या टारगेट सेट किया है।” अवनी बोलीं, “सर पिछली बार मेरा पहला ही पैरालिंपिक था, मैंने 4 इवेंट्स में हिस्सा लिया था, एक्सपीरियंस ले रही थी। इतने समय में खेल और टेक्नीक को लेकर काफी कुछ सीखा है। कोशिश यही रहेगी कि इस बार जिन भी इवेंट्स में पार्टिसिपेट करूं, उनमें अपना बेस्ट दूं। पिछले पैरालिंपिक्स के बाद पूरे इंडिया का जो साथ मिला है, आपका इतना साथ मिला, उससे मोटिवेशन मिलती है कि वहां जाकर अपना बेस्ट देना है।” पीएम ने आगे पूछा, “अवनी, टोक्यो के बाद जब आप गोल्ड जीतकर लौटीं तो खुद को कैसे तैयार किया?” अवनी बोलीं, “सर, मैंने पिछली बार पार्टिसिपेट किया था, तब मन में सवाल था कि मैं कर पाऊंगी या नहीं। लेकिन 2 मेडल जब जीते तो बैरियर टूट गया। मुझे लगा, अगर मैं एक बार कर सकती हूं तो मेहनत के साथ मैं और भी मेडल जीत सकती हूं। जब मैं व्हीलचेयर पर देश का प्रतिनिधित्व करती हूं, तब इतनी अच्छी फीलिंग आती है कि वही बार-बार करने का मन करता है।” पीएम बोले- उम्मीदों को बोझ मत बनने दीजिएगा
पीएम मोदी बोले, “अवनी, आपको खुद से और देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन मेरा बस इतना कहना है कि इन उम्मीदों को बोझ मत बनने दीजिएगा। उम्मीद को अपनी शक्ति बनाइएगा, आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” मोदी बोले- आपके साथ 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद
पीएम ने आखिर में कहा, “आप सभी पेरिस में भारत का झंडा लेकर चलेंगे। यह आपके जीवन का बहुत अहम सफर होगा, देश के लिए भी यह सफर बहुत महत्त्वपूर्ण है। पेरिस में आपके खेल से देश का गौरव जुड़ा है। 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद आपके साथ हैं, विजयी भव।” 28 अगस्त से शुरू होंगे पैरालिंपिक गेम्स
पेरिस में पैरालिंपिक गेम्स 28 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेंगे। भारत से इस बार 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। टोक्यो में भारत ने 54 एथलीट्स भेजे थे, जिन्होंने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीतकर भारत को 24वीं रैंक तक पहुंचाया था। पैरालिंपिक्स में यह भारत की बेस्ट परफॉर्मेंस थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments