Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousपूर्व क्रिकेटर हरभजन ने शिखर धवन को दी बधाई:लिखा- खुश हर मेरे...

पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने शिखर धवन को दी बधाई:लिखा- खुश हर मेरे वीर शिखर धवन, हैप्पी रिटायरमेंट, आप देश के हीरे हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज यानी शनिवार को अपनी रिटायरमेंट अनाउंस की कर दी, जिसके बाद जालंधर के रहने वाले भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने धवन को रिटायरमेंट की बधाई दी है। हरभजन ने अपने एक्स अकाउंट पर शिखर धवन के साथ फोटो शेयर कर लिखा- “खुश हर मेरे वीर शिखर धवन, हैप्पी रिटायरमेंट, आप देश के हीरे हैं।” बता दें कि हरभजन और धवन दोनों एक दूसरे के काफी करीबी दोस्त हैं। दोनों एक साथ भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं। 269 मैचों में धवन ने बनाए 24 शतक बता दें कि सोशल मीडिया पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने शानदार क्रिकेट करियर को विराम देने का ऐलान किया था। शिखर धवन ने ने 269 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 शतक लगाए हैं। जिसमें वनडे में 17 और टेस्ट में 7 शतक बनाए। उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच इस साल अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए था। साथ ही उन्हें अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी बधाई दी है। 2012 में शादी, 2023 में तलाक शिखर धवन ने 2012 में अपने से 10 साल बड़ी तलाकशुदा आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा की पहले से ही दो बेटियां थीं। दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जो प्यार में बदल गई। 2014 में उनका बेटा जोरावर हुआ। 2021 में शिखर और आयशा अलग हो गए थे। आयशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शिखर से अपने तलाक की बात लिखी थी। 4 अक्टूबर 2023 में दिल्ली के फैमिली कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने माना कि आयशा ने शिखर के साथ मानसिक क्रूरता की। कोर्ट ने तलाक याचिका में धवन के आरोपों को इस आधार पर मंजूरी दी कि आयशा ने या तो इनका विरोध नहीं किया या फिर वे खुद का बचाव करने में विफल रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments