Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousपूर्व बैटिंग कोच ने की रोहित शर्मा की तारीफ:विक्रम राठौर बोले- रोहित...

पूर्व बैटिंग कोच ने की रोहित शर्मा की तारीफ:विक्रम राठौर बोले- रोहित सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन गेमप्लान नहीं

टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने कहा, रोहित शर्मा सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन गेमप्लान कभी नहीं। राठौर का कार्यकाल इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर तरुवर कोहली के साथ पॉडकास्ट में रोहित की कप्तानी पर बात की। उन्होंने पॉडकास्ट में रोहित की बल्लेबाजी और कप्तानी की खूबियों को बताने के साथ ही उनकी कुछ कमियों पर भी बात की। राठौर ने कहा, ‘टॉस के बाद बैटिंग करनी है या गेंदबाजी, रोहित यह फैसला भूल सकते हैं। वह टॉस के दौरान खिलाड़ियों के नाम तक भूल जाते हैं। कई बार तो टीम बस में अपने फोन और आईपैड तक भूल चुके हैं, लेकिन वह अपना गेमप्लान कभी नहीं भूलते। रोहित इसमें बहुत अच्छे हैं और अच्छे रणनीतिकार हैं।’ राठौर ने रोहित के तीन गुण बताए
1. राठौर ने कहा, ‘रोहित की पहली खूबी यह है कि एक बल्लेबाज के तौर पर वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह अपने खेल को अच्छी तरह समझते हैं। उनके पास हमेशा एक स्पष्ट खेल योजना होती है। लीडर के लिए आवश्यक होता है कि वह अपने प्रदर्शन से टीम के अन्य खिलाड़ियों के सामने उदाहरण पेश करे। रोहित कप्तान बनने के बाद खिलाड़ियों के सामने अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत उदाहरण पेश करने में सफल हुए हैं।’ 2. राठौर ने आगे कहा कि रोहित खिलाड़ियों के साथ समय बिताते हैं, वह खिलाड़ियों के कप्तान हैं। वह खिलाड़ियों के साथ बहुत ज्यादा इनवॉल्‍व रहते हैं। किसी कप्तान को मैंने टीम मीटिंग में या रणनीति में इतना शामिल होते नहीं देखा। वह टीम की रणनीति पर बहुत समय बिताते हैं। वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों की मीटिंग का हिस्सा होते हैं। वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों के साथ बैठकर यह समझने की कोशिश करते हैं कि वे क्या सोच रहे हैं। 3. रोहित कप्तान के तौर पर रणनीति बनाने में माहिर हैं। कई बार मैदान पर वे ऐसे फैसले लेते हैं कि आप हैरान हो सकते हैं, लेकिन बाद में आपको पता चलता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। बाहर बैठकर एक कोच के तौर पर भी यह आपको हैरान करता है। हम बाहर से कभी-कभी सोचते हैं कि वह क्या कर रहे हैं, लेकिन फिर आपको थोड़ी देर बाद पता चलता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है। उदाहरण के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को जल्दी गेंदबाजी पर लाकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने बुमराह का ओवर जल्दी खत्म कर दिया। बहुत से लोगों ने उस फैसले पर सवाल उठाए होंगे, लेकिन उस फैसले ने हमें ऐसी स्थिति में डाल दिया, जहां आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। इससे ट्रॉफी जीतने में मदद मिली। भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा कर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता। रोहित की कप्तानी में भारत ने 3 ICC फाइनल खेले
रोहित की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। वहीं पिछले साल भारत में ही हुए वनडे वर्ल्ड कप में टीम फाइनल तक का सफर पूरा किया। इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची। रोहित की कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता
भारत ने रोहित की कप्तानी में वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता। इससे पहले भारत ने 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। रोहित टी-20 वर्ल्ड कप से ले चुके हैं संन्यास
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज में इस साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कहा कि वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे। वर्ल्ड कप के बाद BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा था कि रोहित अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम की कप्तानी करेंगे। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें… मुंंबई की सड़कों पर लेम्बोर्गिनी चलाते नजर आए रोहित शर्मा:फैंस को थम्सअप भी किया, एक महीने के ब्रेक पर हैं भारतीय कप्तान श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक लंबे ब्रेक पर हैं। इस बीच वह मुंबई में अपनी स्पेशल 0264-प्लेटेड लेम्बोर्गिनी चलाते हुए देखे गए। मुंबई की सड़कों पर रोहित की इस स्पेशल राइडिंग का वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments