पेरिस ओलिंपिक से भारत की प्रमुख स्कीट शूटर रेजा ढिल्लों स्कीट शूटिंग के फाइनल से चूक गई हैं। अपने पहले चार राउंड में उन्होंने टॉप 32 में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकीं। अब वह रैंकिंग के लिए मैच खेलेंगी। रेजा ने पहले चार राउंड में अपनी बेहतरीन स्किल और समर्पण का परिचय देते हुए टॉप 32 में स्थान प्राप्त किया था। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें देशभर में एक नया पहचान दिलाई है। हालांकि, फाइनल में प्रवेश न कर पाना एक निराशाजनक खबर है, लेकिन यह उनकी मेहनत और जुनून को कम नहीं कर सकता। भारत के खेल प्रेमियों और रेजा के प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। रेजा ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय महिलाएं भी किसी भी खेल में पीछे नहीं हैं और वे विश्व स्तर पर अपना नाम बनाने में सक्षम हैं। उनके इस प्रदर्शन ने नई पीढ़ी की खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम किया है। वहीं, देर रात साढ़े 12 बजे निशांत देव बॉक्सिंग क्वार्टर फाइनल में मेडल की जीत के लिए अपना दम खम दिखाएंगे। इसके अलावा अनिश भनवाला ओलिंपिक में क्वालिफाइड करने के लिए कल अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। करनाल के इन तीनों खिलाड़ियों के मैच पर प्रदेश की ही देश की भी नजरे बनी हुई है। करनाल के छोटे से गांव श्यामगढ़ की रहने वाली 20 वर्षीय रेजा ढिल्लों को बचपन में ही उनके दादा ने लाइसेंसी बंदूक थमा दी थी। जिसके बाद वह हर बंदूक चलाने लगी और बाद में माता पिता ने साथ दिया तो आज देश की सबसे कम उम्र में ओलिंपिक में निशाना लगाने वाली निशानेबाज बन गई। रात साढ़े 12 बजे बॉक्सर निशांत देव का क्वार्टर फाइनल करनाल के कोर्ट मोहल्ला के रहने वाले बॉक्सर निशांत देव का 71 किलो भार वर्ग में आज रात साढ़े 12 पेरिस ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल मैच है। करनाल के छोटे से स्टेडियम से पेरिस की रिंग तक का उनका सफर आसान नहीं रहा है। उनकी वर्षो की कड़ी मेहनत का ही फल है कि आज निशांत ओलिंपिक में गोल्ड पर पंच लगाने को तैयार है। कंधे पर लग गई थी चोट 2010 में सीढ़ियों से गिरने के बाद उनके दाहिने कंधे में चोट लग गई थी, जिससे उनके कंधे में रॉड डाली गई थी। दुर्भाग्यवश, यह रॉड 2022 की शुरुआत में संक्रमित हो गई, जिसके कारण वे लगभग एक साल तक प्रतिस्पर्धात्मक रूप से लड़ने में असमर्थ रहे। निशांत देव की उपलब्धियां पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए 2nd वर्ल्ड क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से क्वालीफाई किया, निर्णायक मुकाबले में वासिले सेबोटारी (मोल्दोवा) को 5-0 से हराया। 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में लाइट मिडलवेट ब्रॉन्ज मेडलिस्ट, सेमीफाइनल में अंतिम विजेता अस्लान बेक शिम्बर्गेनोव (कजाखस्तान) से 5-2 से हार गए। दो बार भारतीय राष्ट्रीय चैंपियन (2021, 2022)। ये है रेजा की उपलब्धिंया बता दें कि 2024-एशियन चैंपियनशिप शाटगन टीम इवेंट में स्वर्ण पदक। 2024 ISSF सीनियर वर्ल्ड कप के एकल मुकाबले में 11वां स्थान हासिल किया था। – 2023- 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के एकल मुकाबले में रजत पदक। -2023-आइएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के एकल मुकाबले में रजत पदक। -2023-नेशनल गेम्स के एकल मुकाबले में रजत पदक। -2023-दिग्विजय मेमोरियल चैंपियनशिप के एकल मुकाबले में स्वर्ण पदक। -2022-नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक। -2023-आल इंडिया इंटर यूनिर्वसिटी शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक। -2024-नेशनल शाटगन रैंकिग। -2023-हरियाणा स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग। -2019-नार्थ जोन चैंपियनशिप में प्रतिभाग।