Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousप्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन 18 अक्टूबर से:तीन शहरों में खेली...

प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन 18 अक्टूबर से:तीन शहरों में खेली जाएगी लीग; पटना पाइरेट्स सबसे सफल टीम

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने मंगलवार को घोषणा की कि PKL के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर, 2024 से होगी। 11वां सीजन तीन शहरों में खेला जाएगा। सीजन का पहला लेग 18 अक्टूबर को हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा, इसके बाद 10 नवंबर से दूसरा लेग नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा लेग 3 दिसंबर से पुणे के बालेवाड़ी बैडमिंटन स्टेडियम में होगा। पूरा शेड्यूल कुछ दिनों बाद घोषित किया जाएगा। वहीं प्लेऑफ की तारीखें और वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी। PKL लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, हमें PKL के 11वें सीजन की शुरुआत की तारीख और वेन्यू की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। पिछले महीने PKL की नीलामी हुई थी, जिसमें रिकॉर्ड आठ खिलाड़ियों पर एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगी थी। पटना ने सबसे ज्यादा 3 खिताब जीते
प्रो-कबड्डी लीग की शुरुआत जुलाई 2014 में हुई। जयपुर पिंक पेंथर्स टीम ने नवनीत गौतम की कप्तानी में पहले सीजन का खिताब जीता। दूसरे सीजन में अनूप कुमार की कप्तानी वाली यू मुंबा चैंपियन बनी। तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स ने खिताब उठाया और टीम ने लगातार 3 फाइनल जीतकर खिताबी हैट्रिक बनाई। इनके अलावा बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन ने भी 1-1 बार खिताब जीता है। वहीं जयपुर पिंक पेंथर्स 2 बार चैंपियन बनी है। पुणेरी पल्टन मौजूदा चैंपियन
पुणेरी पल्टन लीग की मौजूदा चैंपियन है। टीम ने पिछले सीजन में अपना पहला खिताब जीता था। टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 के अंतर से हराया। मुकाबला हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेला गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments