स्पेन के युवा फुटबॉलर लामिन यमाल के पिता हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं। उनके पिता को बार्सिलोना में एक पार्किंग के बाहर बदमाशों ने चाकू मार दिया था। कई बार वार होने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज किया जा रहा है। 17 साल के यमाल ने जुलाई में स्पेन को यूरो कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने गोल कर टीम को बढ़त भी दिलाई थी। बुधवार को हुआ हमला
ESPN के अनुसार, यमाल के पिता मौनिर नासरौई पर उनके शहर माटारो में हमला किया गया। माटारो बार्सिलोना से 30 किमी दूर है। लोकल पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:10 बजे बदमाशों ने उन्हें चाकू मारा था। हालांकि, हमला जानलेवा नहीं बताया गया। यमाल के पिता ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें बेहतर महसूस हो रहा है। उन्होंने साथ देने वाले लोगों को धन्यवाद भी दिया। 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई
बुधवार को ही पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। जिनसे पूछताछ के बाद चौथे आरोपी को भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि आगे और भी गिरफ्तारी की जा सकती है। हालांकि, आरोपियों का खुलासा नहीं किया गया। बार्सिलोना के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं यमाल
लामिन यमाल बार्सिलोना के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं। पिता पर हमले के दौरान वह अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे। वह शनिवार को ला लीगा में वैलेंसिया के खिलाफ मैच खेलने वाले हैं। यमाल ने स्पेन को यूरो कप चैंपियन बनाया
इसी साल जून और जुलाई में खेले गए यूरो कप को स्पेन ने जीता। युवा यमाल ने टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। जर्मनी में हुए टूर्नामेंट में यमाल ने सभी मैच खेले, उन्होंने फ्रांस के खिलाफ अहम गोल किया और टीम को फाइनल में पहुंचाया। फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ यमाल के ही असिस्ट पर निको विलियम्स ने गोल दागा था। इस गोल से टीम ने इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली थी। आखिरी में मुकाबला 2-1 की स्कोर लाइन से खत्म हुआ और स्पेन ने खिताब जीता। यमाल को यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया था।
फुटबॉलर लामिन यमाल के पिता हॉस्पिटल में भर्ती:बार्सिलोना में बदमाशों ने चाकू मारा; यमाल ने स्पेन को जिताया था यूरो कप
RELATED ARTICLES