भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल का मानना है कि उनका टेस्ट करियर अभी तक उनके उम्मीदों के मुताबिक टॉप पर नहीं पहुंचा है। न्यूज एजेंसी PTI से शुभमन गिल ने कहा “इस सीजन हम 10 टेस्ट मैच खेलने वाले हैं, जिसमें मैं अपने परफॉरमेंस में सुधार करूंगा, मैंने स्पिनरों के खिलाफ अपने डिफेंस पर थोड़ा और काम किया है। जब आप स्पिनरों के खिलाफ ‘टर्निंग’ पिच पर खेल रहे होते हैं तो आपका डिफेंस अच्छा होना चाहिए जिससे आप रन बनाने वाले शॉट खेल सकते हैं।” IPL की कप्तानी से अनुभव मिला: गिल
शुभमन गिल ने IPL की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘आप जिस भी मैच या टूर्नामेंट में खेलते हो आप इसमें से कुछ सीख लेना चाहते हो, भले ही आप कप्तान हो या नहीं। लेकिन अगर आप कप्तान हो तो आपको दूसरे खिलाड़ियों के बारे में भी जानने को मिलता है। कप्तान के लिए खिलाड़ियों से जुड़ाव होना महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘आपको प्लेयर्स की मजबूती और कमजोरी के बारे में जानना चाहिए। मेरे अंदर कुछ बदलाव हुए हैं क्योंकि जब आप कप्तान या उप कप्तान होते हो तो आपको अपने खिलाड़ियों से बातचीत करनी होती है।’ 19 सितंबर से होनी है बांग्लादेश सीरीज
भारत को इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, उससे पहले दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के अधार बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम चयन हो सकता है। बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को 2-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रचा है। ऐसे में बांग्लादेशी टीम भारत को कड़ी चुनौती दे सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ डोमेस्टिक सीरीज 452 रन बनाए
शुभमन गिल ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ डोमेस्टिक सीरीज में 452 रन बनाए थे। जो अभी तक उनके टेस्ट करियर की एक सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें स्पिनर्स से चुनौती मिल सकती है। दलीप ट्रॉफी में टीम A की कप्तानी करेंगे
दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल टीम ए की कप्तानी करेंगे। टीम A का पहला मुकाबला 5 सितंबर को सुबह 9:30 बजे टीम B के खिलाफ होगा। उन्होंने कहा, “अभी काफी अधिक टी20 खेले जा रहे हैं तो पिच सपाट मिलती है जिससे आपका डिफेंसिव गेम थोड़ा कमजोर हो जाता है।”
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन बोले-:”टेस्ट में अब तक अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा”, दलीप ट्रॉफी में टीम A की कप्तानी करेंगे
RELATED ARTICLES