Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousबांग्लादेश में तख्तापलट के बाद क्रिकेट डायरेक्टर का इस्तीफा:अक्टूबर में यहां होना...

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद क्रिकेट डायरेक्टर का इस्तीफा:अक्टूबर में यहां होना है विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप; ICC को दूसरे मेजबान की तलाश

बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर जलाल यूनुस ने इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश में विमेंस वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से होना है। लेकिन ICC ने देश में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद दूसरे देश को मेजबानी देने का मन बना लिया है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन भी रहे जलाल ने पद छोड़ दिया। क्रिकेट की भलाई के लिए इस्तीफा दिया
जलाल ने कहा, क्रिकेट की भलाई को ध्यान में रखते हुए मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। सरकार बदलने के बाद इस्तीफा देने वाले जलाल क्रिकेट बोर्ड के पहले ही सदस्य हैं।बांग्लादेश में स्टूडेंट प्रोटेस्ट के कारण 5 अगस्त को आवामी लीग सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद विपक्षी दल और स्टुडेंट यूनियन ने मिलकर बांग्लादेश में नई सरकार बनाई। प्रेसिडेंट नजमुल हसन भी छोड़ सकते हैं पद
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चेयरमैन जलाल के बाद बोर्ड प्रेसिडेंट नजमुल हसन भी इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि सरकार का साथ देने के लिए वह अपना इस्तीफा भी सौंप सकते हैं। जिम्बाब्वे या श्रीलंका में हो सकता है विमेंस वर्ल्ड कप
बांग्लादेश में तख्तापलट से पहले कई दिनों तक हिंसा हुई थी। जिसके चलते ICC ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को बांग्लादेश में नहीं कराने का फैसला किया। ICC ने मेजबानी के लिए भारत से बात की, लेकिन BCCI सचिव जय शाह ने मेजबानी करने से इनकार कर दिया। ICC ने भारत के बाद श्रीलंका और यूएई बोर्ड से भी बात की। हालांकि, बांग्लादेश बोर्ड ने ICC से आखिरी फैसला लेने के पहले 21 अगस्त तक का समय मांगा है। इसी बीच जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी विमेंस वर्ल्ड कप होस्ट करने की इच्छा जताई है। ICC 21 अगस्त तक नए मेजबान की घोषणा कर सकता है। अगले महीने भारत दौरे पर आएगी बांग्लादेश टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अगले महीने 19 सितंबर से भारत में 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। चेन्नई में पहला टेस्ट और 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। दौरे पर बांग्लादेश को ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में 3 टी-20 भी खेलने हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments