Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousबांग्लादेश रावलपिंडी टेस्ट में जीत से 63 रन दूर:मोमिनुल हक और शांतो...

बांग्लादेश रावलपिंडी टेस्ट में जीत से 63 रन दूर:मोमिनुल हक और शांतो के बीच नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी; लंच तक स्कोर 122/2

बांग्लादेश टीम पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में जीत से 63 रन दूर है। टीम इस मैच के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-0 से जीत लेगी। टीम ने दूसरे टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन लंच तक दो विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। पाकिस्तानी टीम सोमवार को दूसरी पारी में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रन का टारगेट दिया। फिलहाल कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक नाबाद हैं। दोनों के बीच नाबाद 98 रन की साझेदारी हो चुकी है। बांग्लादेश ने आज यानी मंगलवार को अपने दूसरी पारी में 42 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने पहले सेशन में दो विकेट गंवाए। जाकिर हसन 40 और शादमान इस्लाम 24 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से अब तक मीर हमजा और खुर्रम शहजाद को 1-1 विकेट मिला। बांग्लादेश पहली पारी में 262 पर ऑलआउट, शहजाद को 6 विकेट
रविवार को मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश पहली पारी में 262 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने एक समय 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां लिट्टन दास और मेहदी हसन ने 165 रन की साझेदारी करके टीम को 190 पार पहुंचाया। लिट्टन ने 138 और मेहदी हसन ने 78 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट लिए। पाकिस्तान टीम पहली पारी में 274 रन पर ऑल आउट
मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 274 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सईम अय्यूब (58), कप्तान शान मसूद (57) और आगा सलमान (54) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जबकि बांग्लादेश की ओर से स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की पहली पारी के जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने दूसरे दिन के अंत तक बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बनाए। बारिश में धुल गया पहला दिन
रावलपिंडी के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया था। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से होनी थी, लेकिन बारिश के कारण दोपहर 12:45 बजे तक टॉस भी नहीं हो पाया। इसके बाद बारिश न रुकने की वजह से अंपायर्स ने पहले दिन का खेल समाप्त कर दिया। बांग्लादेश ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता
नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया था, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इसी वजह से दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम में लेग स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया गया है। बांग्लादेश की जीत में स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने अहम भूमिका निभाई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments