ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले 8 हफ्ते का ब्रेक लिया है। वे सीरीज के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं। 31 साल के तेज गेंदबाज कमिंस ने कहा, ‘ब्रेक से वापस आने वाला हर व्यक्ति तरोताजा होता है। आपको कभी इसका पछतावा नहीं होता। मैं लगभग 18 महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से लगातार गेंदबाजी कर रहा हूं। इसलिए बॉडी को रिकवर करने के लिए मुझे 7-8 हफ्ते के समय की जरूरत है।’ ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू हो रही है। इस बार भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में लगातार तीसरी बार हराने का मौका है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2018 और 2021 की सीरीज में जीत दर्ज की थी। पिछले 18 महीने से लगातार खेल रहे हैं कमिंस
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के बाद से कमिंस लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज, वनडे वर्ल्ड कप 2023, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज, IPL 2024, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और MLC 2024 खेला। सीरीज जीतने को बेताब कमिंस; कहा- मैंने पहले नहीं जीता
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘एक हफ्ते जिम करने के बाद आज मैं बहुत थक गया हूं। लगातार गेंदबाजी की वजह से हैमस्ट्रिंग और टखने में दिक्कत होती है, लेकिन आप सीजन के बीच में इसे ठीक से नहीं कर सकते हैं। इस ब्रेक में मैं जिम, रनिंग और रिहैब करूंगा।’ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर कमिंस ने कहा, ‘यह वह ट्रॉफी है जिसे मैंने पहले नहीं जीता है। यह एक ऐसी ट्रॉफी है, जिसे हमारे ग्रुप के बहुत से खिलाड़ी नहीं जीत पाए हैं। हमने पिछले कुछ सालों में एक टेस्ट ग्रुप के रूप में शानदार चीजें हासिल की हैं। आप घर पर हर सीरीज जीतने की कोशिश करते हैं।” कमिंस ने आगे कहा, ‘इस गर्मी में भी भारतीय टीम हमारे सामने हैं। भारत वास्तव में एक अच्छी टीम है। हम उनके साथ काफी खेलते हैं। हम उन्हें वास्तव में अच्छी तरह से जानते हैं। लेकिन हमें लगता है कि हम अच्छी पोजिशन में हैं।’ भारत ने जीती है पिछली चार सीरीज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि, पिछली चार सीरीज से भारतीय टीम कंगारूओं पर भारी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया 2017 के बाद से इस ट्रॉफी को नहीं जीत सकी है। इस दौरान भारतीय टीम ने दो बार घरेलू सरजमीं के अलावा दो बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऐतिहासिक सीरीज जीत हासिल की है। पिछले साल भारत से वनडे वर्ल्ड कप छीना था
पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले साल भारत से वनडे वर्ल्ड कप छीना था। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कमिंस ने लिया ब्रेक:बोले- इस ट्रॉफी को मैंने पहले नहीं जीता, 22 नवंबर से शुरू होगी सीरीज
RELATED ARTICLES