इंग्लैंड ने टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम को ही वनडे टीम का कोच भी बना दिया है। मैक्कुलम अगले साल जनवरी में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना पद संभालेंगे। उनकी कोचिंग में टीम पहली सीरीज भारत में 3 वनडे के रूप में खेलेगी। मैक्कुलम मई 2022 में इंग्लैंड के टेस्ट कोच बनाए गए थे, अच्छे नतीजों को देखते हुए बोर्ड ने उनका कार्यकाल 2027 तक के लिए बढ़ा दिया। अब वह वनडे में भी टीम को कोचिंग देंगे। ट्रेस्कॉथिक की जगह लेंगे
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्कस ट्रेस्कॉथिक इंग्लैंड के इंटरिम वनडे कोच होंगे। उनसे पहले मैथ्यू मॉट टीम के वनडे और टी-20 कोच थे। ट्रेस्कॉथिक के मैक्कुमल जनवरी 2025 से जिम्मेदारी संभालेंगे। मॉट फिलहाल इंग्लैंड के टी-20 कोच बने रहेंगे। श्रीलंका सीरीज के बाद ब्रेक लेंगे मैक्कुलम
मैक्कुलम फिलहाल इंग्लैंड में ही हैं, टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेल रही है। सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा टेस्ट 6 सितंबर से शुरू होगा। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद मैक्कुलम ब्रेक लेकर न्यूजीलैंड जाएंगे। मैक्कुलम फिर सीधे अक्टूबर में टीम के साथ जुड़ेंगे। टीम अक्टूबर में पाकिस्तान जाकर टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड को फिर दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। वनडे वर्ल्ड कप में खराब परफॉर्मेंस के बाद फैसला लिया
2019 वनडे वर्ल्ड जीतने के बाद इंग्लैंड से 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन टीम अफगानिस्तान और श्रीलंका तक से हारकर सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी थी। टीम किसी तरह पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही, जिस कारण उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई भी कर लिया। भारत के खिलाफ सीरीज फरवरी
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज अगले साल फरवरी में शुरू होगी। 6, 9 और 12 फरवरी को 3 वनडे खेले जाएंगे। 19 फरवरी से फिर पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी। टूर्नामेंट 9 मार्च तक खेला जाएगा।
ब्रेंडन मैक्कुलम इंग्लैंड के वनडे कोच भी बने:चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जिम्मेदारी संभालेंगे, भारत के खिलाफ होगी पहली सीरीज
RELATED ARTICLES