भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बीजेपी जॉइन कर ली है। जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर से बीजेपी विधायक हैं। जडेजा ने इस साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ कई बार चुनावी कैंपेन कर चुके हैं। वे इलेक्शन के दौरान रिवाबा के साथ बीजेपी का प्रचार करते हुए दिखे थे। उन्होंने कई रोड शो भी किए। जडेजा ने 72 टेस्ट मैच में 3036 रन बनाए, वहीं इस फॉर्मेट में 294 विकेट लिए। उन्होंने 197 वनडे मैच खेले, जिसमें 2756 रन और 220 विकेट लिए। जडेजा ने 74 T-20 इंटरनेशनल खेले, जिसमें 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। जडेजा ने 2009 में किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 2009 में टी-20 डेब्यू किया था। इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 74 मैच खेले। उन्होंने 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और 54 विकेट अपने नाम किए। जडेजा बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। वे टी-20 टीम में 2009 से 2024 तक शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने कुल 30 मैच खेले। इनमें जडेजा ने 130 रन बनाए और 22 विकेट अपने नाम किए। वहीं, एशिया कप में उन्होंने 6 मैच खेले। इनमें उन्होंने दो पारियों में 35 रन बनाए। वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाए थे जडेजा
जडेजा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों की पांच पारियों में मात्र 36 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 10 रहे। इतना ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… विराट से 4 साल में कैसे आगे निकले रूट:सिर्फ टेस्ट पर फोकस, इंग्लैंड की फ्लैट पिचों से फायदा; कोहली की फॉर्म खराब हो गई इंग्लैंड के जो रूट 34 टेस्ट सेंचुरी लगाकर इतिहास रच चुके हैं, वे इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर हैं। उनकी निगाह अब टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के 51 शतक और 15,921 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है। 33 साल के रूट ने टेस्ट रन और शतक के मामले में विराट कोहली (29 शतक) को बहुत पीछे छोड़ दिया है। पढ़ें पूरी खबर… यूएस ओपन- इगा स्वियातेक उलटफेर की शिकार, सिनर टॉप-4 में:पोलिश स्टार को अमेरिका की पेगुला ने हराया, जैनिक ने मेदवेदेव को मात दी दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर यूएस ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि विमेंस कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक उलटफेर की शिकार हो गई है। पढ़ें पूरी खबर…
भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने भाजपा जॉइन की:इस साल टी-20 वर्ल्डकप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था; पत्नी रिवाबा जामनगर से विधायक
RELATED ARTICLES