Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousभारतीय क्रिकेटर राधा यादव परिवार के साथ बाढ़ में फंसी:NDRF ने रेस्क्यू...

भारतीय क्रिकेटर राधा यादव परिवार के साथ बाढ़ में फंसी:NDRF ने रेस्क्यू किया; लिखा- ‘बहुत ही खराब स्थिति में थे’

भारतीय महिला टीम की स्पिनर राधा यादव और उनका परिवार वडोदरा में बाढ़ में फंस गया। बुधवार को उन्हें नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) ने रेस्क्यू किया। बाएं हाथ की स्पिनर क्रिकेटर ने इसका वीडियो पोस्ट किया है और टीम को धन्यवाद कहा है। 24 साल की राधा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुभव साझा करते हुए लिखा- ‘हम बहुत बुरी स्थिति में फंस गए हैं। हमें बचाने के लिए NDRF को बहुत-बहुत धन्यवाद।’ वीडियो में NDRF के जवान सड़कों पर नावों से लोगों को बचाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि गुजरात के कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं। गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश और बाढ़ संबंधी घटनाओं के कारण 28 लोगों की मौत हो गई और लगभग 18,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। देखिए राधा यादव के रेस्क्यू वीडियो… टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है राधा
बाएं हाथ की ऑफ स्पिनर राधा UAE में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है। भारत का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम के ग्रुप में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड शामिल हैं। बांग्लादेश के खिलाफ लिए थे 3 विकेट
राधा यादव ने कुछ दिन पहले विमेंस एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। राधा ने भारत के लिए 80 T20I मैचों में 90 विकेट हासिल किए हैं, जबकि उन्होंने 4 वनडे मैच खेले हैं और एक विकेट प्राप्त किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments