Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousमोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने:1 सितंबर को जॉइन करेंगे;...

मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने:1 सितंबर को जॉइन करेंगे; 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोचिंग दी थी

पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं। वे 1 सितंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने बुधवार,14 अगस्त को जय शाह के हवाले से यह जानकारी दी। 39 साल के पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को बॉलिंग कोच बनाने की बातें पहले से चल रही थीं। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की थी। दोनों IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ में काम कर चुके हैं। पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेंगे मोर्कल ​​​​​​​
मोर्कल पूर्व भारतीय कोच पारस म्हाम्ब्रे की जगह लेंगे। म्हाम्ब्रे का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था, लेकिन मोर्कल निजी कारणों से श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाए। ऐसे में BCCI ने साईराज बहुतुले को बतौर बॉलिंग कोच भेजा था। अब मोर्ने मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। 19 सितंबर से शुरू हो रही यह सीरीज मोर्कल का पहला असाइनमेंट होगा। इसमें 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा। 12 साल का है मोर्कल का इंटरनेशनल करियर
मोर्ने मोर्कल ने 2006 से 2018 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं मोर्कल
मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। मोर्कल पिछले साल जून में छह महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर पाकिस्तानी टीम से जुड़े थे। कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments