दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर यूएस ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि विमेंस कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक उलटफेर की शिकार हो गई है। न्यूयॉर्क में गुरुवार को इटली के सिनर ने रूस के मेदवेदेव को 6-2, 1-6, 6-1, 6-4 से हराया। यह मुकाबला 2 घंटे 29 मिनट तक चला। वहीं, विमेंस कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की स्वियातेक को छठी सीड अमेरिका की जेसिका पेगुला ने एक घंटे 28 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-2, 6-4 से हराया। टॉप-4 राउंड में सिनर का मुकाबला जैक ड्रॉपर से होगा, जबकि पेगुला चेक रिपब्लिक की करोलिना मुचोवा से मुकाबला करेंगी। अमेरिका के 25वीं सीड खिलाड़ी जैक ड्रापर ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मैनुअर को 6-3, 7-5, 6-2 से हराया। मुचोवा ने ब्राजील की बीअत्रिज हैडाड माया को 6-1, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 3 फोटो आज नवारो और सबालेंका के बीच सेमीफाइनल
आज अमेरिकी टेनिस स्टार एमा नवारो और बेलारूस की एरिना सबालेंका के बीच विमेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। एक दिन पहले नवारो ने स्पेन की पाउला बेडोसा को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वे अपने पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचीं। वहीं बेलारूसी स्टार सबालेंका ने 7वीं वरीयता प्राप्त चीन की झेंग किनवेन को 6-1, 6-2 से मात दी। अमेरिका के फ्रिट्ज और टियाफो के बीच मेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल
साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में मेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल मैच अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच होगा। यहां 12वीं वरीयता प्राप्त टेलरी फ्रिट्ज अपने ही देश के फ्रांसिस टियाफो का सामना करेंगे। एक दिन पहले फ्रिट्ज ने चौथी सीड एलेक्जेंडर ज्वेरेव को उलटफेर का शिकार बनाया। उन्होंने जर्मनी के स्टार को 3 घंटे 26 मिनट में 7-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराया। अमेरिकी स्टार टियाफो के खिलाफ बुल्गारिया के ग्रिगॉर दिमित्रोव को चौथे सेट में मैच से हट गए। तब स्कोर 6-3,6-7, 6-3, 4-1 था।
यूएस ओपन- इगा स्वियातेक उलटफेर की शिकार, सिनर टॉप-4 में:पोलिश स्टार को अमेरिका की पेगुला ने हराया, जैनिक ने मेदवेदेव को मात दी
RELATED ARTICLES