पेरिस ओलिंपिक में उदयपुर की बहू महेश्वरी चौहान आज अपना पहला मुकाबला खेलेंगी। महेश्वरी शॉटगन के तहत स्कीट इवेंट के क्वालीफाइंग मुकाबले में दोपहर 12:30 बजे निशाना साधेंगी। महेश्वरी के मुकाबले को देखने के लिए उदयपुर के साथ उनके पीहर जालोर सहित पूरे राजस्थान की नजरे टिकी है। शॉटगन में दो दिन क्वालीफाइंग मुकाबले होंगे और इसके बाद 5 अगस्त को फाइनल होगा। महेश्वरी स्कीट खेलने वाली प्रदेश की पहली महिला हैं। महेश्वरी के पति उदयपुर से अधिराज सिंह उनके साथ पेरिस ही है। महेश्वरी इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी है। महेश्ववरी की शादी उदयपुर के अधिराजसिंह के साथ हुई है। महेश्वरी ने कतर की राजधानी दोहा में आईएसएसएफ फाइनल ओलिंपिक शॉटगन क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्किट इवेंट में रजत पदक हासिल किया। महेश्वरी के मुकाबले को लेकर आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर राजस्थान के उनके फैंस उनके अच्छे प्रदर्शन के साथ मेडल जीतने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे है। सियाणा गांव में जन्म हुआ
जालोर जिले के सियाणा गांव की रहने वाली महेश्वरी चौहान ने ने आईएसएसएफ शॉटगन ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्कीट शूटिंग में सिल्वर जीता तब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टवीट् कर प्रदेश की बेटी को बधाई दी थी। महेश्वरी को भी दादा और पिता की तरह निशानेबाजी का बचपन से शौक रहा, उनके दादा गणपत सिंह और पिता प्रदीप सिंह नेशनल तक खेल चुके है। पिता ने 18 से 20 बीघा जमीन में बनाई शूटिंग रेंज
महेश्वरी को बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ शूटिंग का शौक था। बचपन से इसकी तैयारी कर रही थी। उनके पिता ने खुद के खेत में करीब 18 से 20 बीघा जमीन पर बेटी के लिए शूटिंग रेंज बनवा दी।
राजस्थान की बेटी महेश्वरी पेरिस ओलिंपिक में आज खेलेंगी:शॉटगन के स्कीट इवेंट के मुकाबले में, पिता ने जालोर में बनाई थी 18 बीघा जमीन पर शूटिंग रेंज
RELATED ARTICLES