पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन पाकिस्तान ने 448/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर की। टीम से सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने सेंचुरी लगाई। बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पारी शुरू कर दी। टीम ने 12 ओवर में बगैर नुकसान के 27 रन बना लिए। शकील-रिजवान ने आगे बढ़ाई पारी
पाकिस्तान ने पहले दिन 158/4 के स्कोर पर अपनी पारी खत्म की थी। शकील 57 और रिजवान 24 रन बनाकर नॉटआउट थे। दोनों ने पारी आगे बढ़ाई और पाकिस्तान को 200 के पार पहुंचा दिया। पहले सेशन में टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया और 256 रन बना दिए। रिजवान 89 और शकील 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दूसरे सेशन में दोनों के शतक
सेकेंड सेशन में रिजवान और शकील दोनों ने सेंचुरी जड़ दीं। दोनों यहीं नहीं रुके और टीम का स्कोर 350 के पार भी पहुंचा दिया। शकील 141 रन बनाकर आउट हुए और उनकी रिजवान के साथ 240 रन की पार्टनरशिप टूट गई। शकील को मेहदी हसन मिराज ने पवेलियन भेजा। तीसरे सेशन में पाकिस्तान ने डिक्लेयर की पारी
तीसरे सेशन में 14 ओवर का खेल बाकी था, तभी पाकिस्तान ने पारी डिक्लेयर कर दी। टीम का स्कोर 448/6 रहा। रिजवान 171 रन बनाकर नॉटआउट रहे, उनके साथ शाहीन अफरीदी 29 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सलमान अली आगा 19 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार हुए। बांग्लादेश ने नहीं गंवाया विकेट
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन ही शुरू कर दी। टीम ने 12 ओवर के बाद बगैर नुकसान के 27 रन बना लिए। टीम से जाकिर हसन 11 और शादमान इस्लाम 12 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और खुर्रम शहजाद ने बॉलिंग की, लेकिन विकेट किसी को नहीं मिला। पहले दिन पाकिस्तान ने गंवाए 4 विकेट
रावलपिंडी टेस्ट के पहले ही दिन पाकिस्तान ने 16 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से सैम अय्युब ने 56 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। हालांकि, दिन का खेल खत्म होने तक वह आउट हो गए। पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…
रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान हावी:बांगलादेश के खिलाफ शकील और रिजवान के शतक; होम टीम 421 रन से आगे
RELATED ARTICLES