Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousरावलपिंडी टेस्ट- दूसरे दिन लंच तक पाकिस्तान का स्कोर 99/1:अब्दुल्ला शफीक शून्य पर...

रावलपिंडी टेस्ट- दूसरे दिन लंच तक पाकिस्तान का स्कोर 99/1:अब्दुल्ला शफीक शून्य पर आउट, बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान शान मसूद की फिफ्टी

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका था। मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले सेशन के खेल में 25 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 99 रन बनाए। सईम आयूब 83 गेंद में 43 रन और कप्तान शान मसूद 62 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद रहें। पाकिस्तानी पारी की शुरुआत निराशाजनक रही, क्योंकि पहले ही ओवर में ओपनर अब्दुल्ला शफीक पवेलियन लौट गए। वे खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें तस्कीन अहमद ने बोल्ड कर दिया। शोरिफुल इस्लाम दूसरे टेस्ट से बाहर हुए
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ग्रोइन इंजरी (कमर में खिंचाव) की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस के वक्त इसकी जानकारी दी। शोरिफुल की जगह दूसरे टेस्ट में तस्कीन अहमद को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। बांग्लादेश के फिजियो बैजेदुल इस्लाम खान ने कहा, ‘शोरिफुल ने पहले टेस्ट के बाद MRI कराया था और रिपोर्ट्स में ग्रेड 1 बाएं एडिक्टर स्ट्रेन दिखा है। ऐसे मामलों में आमतौर पर ठीक होने में लगभग 10 दिन लगते हैं। फिलहाल उन्होंने अपना रिहैब शुरू कर दिया है।’ बारिश में धुल गया पहला दिन
रावलपिंडी के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया था। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से होनी थी, लेकिन बारिश के कारण दोपहर 12:45 बजे तक टॉस भी नहीं हो पाया। इसके बाद बारिश न रुकने की वजह से अंपायर्स ने पहले दिन का खेल समाप्त कर दिया। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता
नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया था, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इसी वजह से दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम में लेग स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया गया है। बांग्लादेश की जीत में स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने अहम भूमिका निभाई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments