राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत 2036 के ओलिंपिक गेम्स को होस्ट करने के लिए उत्साहित है। 2036 के गेम्स भारत में हुए तो देश में स्पोर्ट्स का कल्चर तेजी से बढ़ेगा और नए प्लेयर्स खेलों में एंट्री के लिए इंस्पायर होंगे। राष्ट्रपति भवन में सीनियर PTI एडिटर्स से बात करते हुए प्रेसिडेंट ने कहा कि ओलिंपिक में कबड्डी जैसे खेलों को भी शामिल किया जाना चाहिए। अगस्त में ही खत्म हुए पेरिस ओलिंपिक में भारत ने 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर समेत कुल 6 मेडल जीते थे। इंडियन स्पोर्ट्स देखना पसंद
मुर्मू ने कहा, “मुझे स्पोर्ट्स देखना पसंद है, लेकिन इसे देखने के ज्यादा मौके नहीं मिल पाते। जब भी मौका मिलता है तो मैं इंडियन स्पोर्ट्स ही देखना पसंद करती हूं। भारत में ओलिंपिक तो होने ही चाहिए। इनके आने से प्लेयर्स स्पोर्ट्स खेलने के लिए इंस्पायर होंगे।” 2026 तक मिल सकती है मेजबानी
2028 के ओलिंपिक गेम्स अमेरिका और 2032 के ऑस्ट्रेलिया में होने हैं। 2036 गेम्स की मेजबानी तय नहीं है, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी 2026 या 2027 तक मेजबानी को लेकर फैसला ले सकती है। भारत के अलावा सऊदी अरब, पोलैंड, इंडोनेशिया, मेक्सिको और कतर भी मेजबानी के दावेदार हैं। पीएम मोदी भी जता चुके गेम्स होस्ट करने की इच्छा
राष्ट्रपति से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 अगस्त को भाषण में ओलिंपिक गेम्स होस्ट करने की इच्छा जताई थी। उन्हें विश्वास है कि देश ओलिंपिक जैसे शो-पीस इवेंट की मेजबानी कर सकता है। मोदी ने कहा था, “2036 ओलिंपिक गेम्स होस्ट करना भारत का सपना है। हमने इसके लिए तैयारी करना भी शुरू कर दिया है।” मुर्मू ने नेहवाल के साथ खेला था बैडमिंटन
पिछले दिनों राष्ट्रपति ने भारत के लिए ओलिंपिक मेडल जीतने वालीं शटलर साईना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला था। उन्होंने नेहवाल के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। दोनों राष्ट्रपति भवन में ही बैडमिंटन खेल रही थीं। मुर्मू ने नेहवाल के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा था, स्पोर्ट्स के लिए नेचुरल लव। राष्ट्रपति ने एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डुरंड कप की ट्रॉफी टूर को भी हरी झंडी दिखाई। पेरिस ओलिंपिक में 71वें नंबर पर था भारत
पेरिस में ओलिंपिक गेम्स 11 अगस्त को ही खत्म हुए। भारत इसमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल जीतकर 71वें नंबर पर रहा था। देश को इकलौता सिल्वर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दिलाया था। जबकि 5 ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग, रेसलिंग और हॉकी में आए। शूटिंग में देश को 3 मेडल मिले थे। ओलिंपिक मेडल टैली में अमेरिका टॉप और चीन दूसरे नंबर पर रहा था। दोनों ने ही 40-40 गोल्ड जीते थे, अमेरिका ने कुल 125 मेडल जीत कर टॉप किया था, जबकि चीन ने 91 मेडल जीते थे। जापान तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे और मेजबान फ्रांस पांचवें नंबर पर रहा था।
राष्ट्रपति बोलीं- ओलिंपिक होस्ट करना चाहता है भारत:गेम्स में कबड्डी भी शामिल होना चाहिए; मोदी भी जता चुके मेजबानी की इच्छा
RELATED ARTICLES