टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ अब IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयलस के हेड कोच बनेंगे। PTI के मुताबिक, टीम के एक अधिकारी ने बताया, उनकी फ्रेंचाइजी के साथ डील साइन करने की बातचीत आखिरी चरण में चल रही है। वे जल्द ही मुख्य कोच का पद संभालेंगे। वे इस साल के अंत में होने वाले ऑक्शन से पहले खिलाड़ी रिटेंशन जैसे मुद्दों पर टीम के साथ काम करना शुरू करेंगे। हालांकि अब तक फ्रेंचाइजी की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। टीम इंडिया में द्रविड़ की कोचिंग स्टाफ टीम के मेंबर विक्रम राठौड़ भी रॉयल्स के साथ डील साइन कर सकते हैं। राठौड़ टीम इंडिया के बैटिंग कोच थे। कुमार संगकारा 2021 से रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक हैं, वे अपनी भूमिका में बने रहेंगे। द्रविड़ की कोचिंग में इसी साल टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी
इस साल जून में हुए टी-20 वर्ल्ड कप कप में वे भारतीय टीम के हेड कोच थे। टीम को चैंपियन बनाने के बावजूद उन्होंने अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया था। भारत को हेड कोच के तौर पर टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले द्रविड़ रॉयल्स की टीम के साथ पहले भी अलग-अलग लेकिन बेहद अहम भूमिका में जुड़े रहे हैं। IPL के 2012 और 2013 सीजन में वे टीम के कप्तान थे। इसके अलावा 2014 और 2015 में वे टीम डायरेक्टर और मेंटर भी रहे थे। नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था। फिर द्रविड़ ने भारत को टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीता। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 में एशिया कप भी जीत चुकी है। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनेंगे:ऑक्शन से पहले जिम्मेदारी संभालेंगे; पहले टीम के कप्तान और मेंटर रह चुके है
RELATED ARTICLES