विमेंस हंड्रेड को अपना नया चैंपियन मिल गया है। लंदन स्पिरिट की टीम ने पहली बार टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में लंदन स्पिरिट की टीम ने वेल्श फायर को 4 विकेट मात दी। स्पिरिट की इस खिताबी जीत में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभाई। दीप्ति ने खिताबी मुकाबले में पहले 23 रन देकर एक विकेट चटकाया। इसके बाद 16 गेंदों में 16 रन की नाबाद पारी खेली। स्पिरिट की टीम को अंतिम 3 गेंदों पर 4 रन की जरुरत थी। दीप्ति ने हेली मैथ्यूज की गेंद पर शानदार छक्का लगातार अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बनाया। ऐसा रहा मैच का हाल लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में वेल्श फायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 8 विकेट गवांकर 115 रन बनाए। टीम की ओर से जेस जोनासेन ने 41 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 54 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। स्पिरिट के लिए ईवा ग्रे और सारा ग्लेन ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंदन स्पिरिट की टीम को जॉर्जिया रेडमायने (34 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई। मीडिल ऑर्डर में हीथर नाइट (24 रन) और डेनिएल गिब्सन (22 रन) ने भी अच्छी पारी खेली। जबकि अंत में दीप्ति शर्मा (16 रन) ने नाबाद पारी खेलकर 2 गेंद शेष रहते मुकाबले को खत्म किया। पहली बार चैम्पियन बनी स्पिरिट लंदन स्पिरिट की टीम ने पहली बार विमेंस द हंड्रेट का खिताब जीता है। इस टूर्नामेंट के 4 सीजन में टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआत दो सीजन में साउदर्न ब्रेव की टीम ने खिताब जीता था। जबकि पिछले सीजन नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम ने ट्रॉफी उठाई थी।