लंदन का लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम इतिहास में पहली बार विमेंस टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। इंग्लैंड ने अपने 2026 तक का कैलेंडर रिलीज किया, इसमें बताया कि भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र विमेंस टेस्ट खेला जाएगा। जो इस ऐतिहासिक मैदान पर पहला ही विमेंस टेस्ट होगा। इंग्लैंड 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी एक टेस्ट खेलेगा, जो दोनों टीमों के बीच 22 साल में पहला ही टेस्ट होगा। जिम्बाब्वे के बाद इंग्लिश टीम 5 टेस्ट के लिए भारत की मेजबानी करेगी। इसके बाद इंग्लैंड सीधे ऑस्ट्रेलिया में ऐशेज सीरीज खेलने जाएगी। स्पेशल मोमेंट पर होगा विमेंस टेस्ट
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया, 2026 में भारत-इंग्लैंड के बीच विमेंस टेस्ट स्पेशल मोमेंट पर होगा। 1976 में दिग्गज रेशल हेहो फ्लिंट की कप्तानी में आखिरी बार इंग्लैंड विमेंस टीम ने लंदन में टेस्ट खेला था। इस खास मौके के 50 साल पूरे होने पर लंदन के ही लॉर्ड्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच होगा। इंग्लैंड की किसी प्लेयर ने लॉर्ड्स में टेस्ट नहीं खेला
MCC क्रिकेट कमेटी की चेयरपर्सन और इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी क्लेयर टेलर ने कहा, “मैंने अपने करियर में 15 टेस्ट खेले, लेकिन लॉर्ड्स में एक भी नहीं खेल सकी। इसलिए मैच की खबर सुनकर मैं बहुत खुश हूं। खासकर उन प्लेयर्स के लिए भी मुझे खुशी हो रही है, जो 2026 में यह मैच खेलेंगी। इंग्लैंड में अब क्रिकेट खेलने वालीं युवा लड़कियां होम ऑफ क्रिकेट लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच खेलने के सपने भी देख सकती हैं। इससे यह भी साबित होगा कि क्रिकेट सभी का खेल है।” 2024 और 2025 में कोई विमेंस टेस्ट नहीं खेलेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड विमेंस क्रिकेट टीम इस साल कोई टेस्ट नहीं खेलेगी, उन्हें अगले साल भी कोई टेस्ट नहीं खेलना है। टीम सीधे 2026 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट खेलेगी। इससे पहले टीम ने 2023 में भारत के खिलाफ ही भारत में आखिरी टेस्ट खेला था। इसमें भारत को जीत मिली थी। वेस्टइंडीज की मेंस और विमेंस टीम अगले साल इंग्लैंड में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलने के लिए आएगी। इंग्लैंड की मेंस टीम अगले साल साउथ अफ्रीका की मेजबानी भी करेगी। फिर टीम सितंबर में ही आयरलैंड दौरे पर जाएगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट को बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी- ECB
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के CEO रिचर्ड गुल्ड ने कहा, “जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलना ऐतिहासिक पल रहेगा। दोनों देशों ने 20 साल से कोई टेस्ट नहीं खेला। विकसित देशों में टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देना हमारी ही जिम्मेदारी है।” जिम्बाब्वे के बाद भारत से टेस्ट
जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड टीम का एकमात्र टेस्ट अगले साल 22 मई से शुरू होगा। इसके बाद टीम भारत के खिलाफ 5 टेस्ट खेलेगी। पहला मुकाबला 20 जून को शुरू होगा, जबकि आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।
लॉर्ड्स में पहली बार होगा विमेंस टेस्ट:2026 में भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला; 2025 में जिम्बाब्वे टीम जाएगी इंग्लैंड
RELATED ARTICLES