पेरिस ओलिंपिक कि क्लोजिंग सेरेमनी में फेमस पांच रिंग वाला ओलिंपिक ध्वज साल 2028 में होने वाले ओलिंपिक के मेजबान लॉस एंजिलिस को सौंपा गया। इस वर्ष पेरिस ओलिंपिक देखने गए अमेरिकियों को 2028 से काफी उम्मीदें हैं। कुछ फैंस का मानना है कि चार साल बाद होने वाले खेलों के इस महाकुंभ में हॉलीवुड का ग्लैमर भी नजर आएगा। अब जबकि LA गेम्स का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, तो इस स्टोरी में अगले समर ओलिंपिक के बारे में जानते हैं… लॉस एंजिलिस कब से कब तक होगा?
लॉस एंजिलिस ओलिंपिक का उद्घाटन समारोह 14 जुलाई 2028 को होगा, जबकि समापन समारोह दो हफ्ते बाद 30 जुलाई को होगा। वहीं, पैरालिंपिक गेम्स का उद्घाटन समारोह 15 अगस्त और समापन समारोह 27 अगस्त को होगा। ओलिंपिक व पैरालिंपिक में कुल 50 खेलों में 800 से ज्यादा इवेंट्स होंगे। क्या लॉस एंजिलिस पहले भी ओलिंपिक करा चुका है?
इस अमेरिकी शहर को तीसरी बार ओलिंपिक की मेजबानी मिली है। इससे पहले, 1932 और 1984 में भी LA ओलिंपिक करा चुका है। हालांकि, यहां पैरालिंपिक पहली बार होगा। अमेरिका में करीब 3 दशक बाद ओलिंपिक होगा। आखिरी बार 1996 अटलांटा में हुआ था। 2028 ओलिंपिक में किन खेलों का डेब्यू या वापसी होगी?
पुरुष व महिला फ्लैग फुटबॉल 2028 से ओलिंपिक डेब्यू करेगा। स्क्वैश भी 2028 में आधिकारिक खेल के रूप में अपनी शुरुआत करेगा। टोक्यो के बाद बेसबॉल और सॉफ्टबॉल की वापसी होगी। क्रिकेट और लैक्रोस एक सदी से भी ज्यादा समय बाद वापस आएंगे। क्रिकेट आखिरी बार 1900 व लैक्रोस 1908 में खेला गया था। किन वैन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे?
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किसी नए स्टेडियम निर्माण की जरूरत नहीं होगी। ट्रैक एंड फील्ड लॉस एंजिलिस कोलेजियम में होंगे। यहां 1932 व 1984 में भी गेम्स हुए थे। 97 साल पुराने सोफी स्टेडियम में स्विमिंग व बास्केटबॉल होंगे। वहीं, एनबीए टीम एलए लेकर्स के क्रिप्टोडॉटकॉम एरिना में बास्केटबॉल नहीं जिम्नास्टिक होगा। LA में किन स्पोर्ट्स स्टार्स पर फोकस होगा?
पेरिस में 4 गोल्ड जीतने वाले फ्रेंच स्विमर लियोन मर्चेंड, 100 मीटर के वर्ल्ड चैम्पियन नोआह लायल्स, 800 मीटर की ओलिंपिक चैम्पियन कीली हॉजकिंसन जैसे उभरते सितारे एलए में भी चुनौती देने उतरेंगे।
लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी होगी:आखिरी बार लैक्रोस 1908 में खेला गया, फ्लैग फुटबॉल डेब्यू करेगा
RELATED ARTICLES